Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने Cheteshwar Pujara से पहले किया था डेब्यू, लेकिन अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं एक्टिव

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    Cheteshwar Pujara News भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के पुजारा दो साल से टीम इंडिया से बाहर थे। ऐसे में उनके रिटायरमेंट के बाद आज बताते हैं ऐसे कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने उनसे पहले डेब्यू किया था लेकिन वे अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं।

    Hero Image
    5 एक्टिव खिलाड़ी, जिन्होंने Cheteshwar Pujara से पहले किया डेब्यू

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। 37 साल के पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19 शतक के दम पर 7195 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और रविवार को लंबा पोस्ट शेयर कर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायर होने का एलान कर हर किसी को हैरान कर दिया।

    बता दें कि साल 2010 में पुजारा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में उन्होंने टेस्ट में पर्दापर्ण किया था और वह 266वें क्रिकेटर बने थे, जो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। ऐसे में उनके रिटायरमेंट के बाद कुछ खिलाड़ियों के नाम सामने आए, जिन्होंने पुजारा से पहले डेब्यू किया था, लेकिन वह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं।

    5 एक्टिव खिलाड़ी, जिन्होंने Cheteshwar Pujara से पहले किया डेब्यू

    1. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

    दिल्ली के पेसर इशांत शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से 3 साल पहले यानी साल 2007 में टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में डेब्यू किया था। उन्हें आखिरी बार 2021 में भारत के लिए मैच खेलते हुए देखा गया।

    हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में उन्होंने 7 मैच में 4 विकेट लिए थे। अभी तक उन्होंने संन्यास का एलान नहीं किया हैं।

    2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

    भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2007 में वनडे में डेब्यू किया था। वह भारत के शानदार ओपनर में से एक हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया है, लेकिन वह अभी वनडे और आईपीएल के एक्टिव खिलाड़ी हैं।

    3. विराट कोहली (Virat Kohli)

    स्टार बैटर विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे में डेब्यू किया था और टेस्ट में 2011 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से किंग कोहली ने संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और आईपीएल में उनका खेलना जारी हैं।

    4. उमेश यादव (Umesh Yadav) 

    विदर्भ के उमेश यादव ने 2010 में भारत के लिए मई के महीने में वनडे में डेब्यू किया था। उन्हें साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उमेश को टीम से बाहर और अंदर लगातार संघर्ष करते हुए देखा गया, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार खेल रहे हैं।

    5. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

    पुजारा के सौराष्ट्र टीम के साथी रवींद्र जडेजा ने साल 2009 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था और टेस्ट में 2012 में उन्होंने डेब्यू किया। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद जडेजा वनडे और टेस्ट के एक्टिव खिलाड़ी हैं।

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara: ‘मुझे कोई अफसोस नहीं, मां का सपना पूरा हुआ’, रिटायरमेंट के बाद बोले चेतेश्वर पुजारा

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Retires: जब चेतेश्वर पुजारा बने दीवार और बन गए मिसाल, वो 5 पारियां जिन्होंने दुनिया को हिलाया