Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किलों में फंसे वसीम अकरम, सट्टेबाजी के चक्कर में हो गई शिकायत, जेल जाने का मंडराया खतरा!

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ सायबर क्राइम एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस शख्स ने अकरम के खिलाफ शिकायत की उसने कहा है कि ये पूर्व तेज गेंदबाज आम जनता में ऑनलाइनट सट्टेबाजी एप का प्रचार कर रहा है जिससे आम जनता भटक रही है।

    Hero Image
    वसीम अकरम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम मुश्किलों में फंसते हुए दिख रहे हैं। उनके खिलाफ क्राइम एजेंसी में शिकायत दर्ज हुई है। अकरम के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने को लेकर शिकायत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहम्मद फियाज ने लाहौर के नेशनल सायबर क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी में अकरम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपील करते हुए सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करने के लिए अकरम को गिरफ्तार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अकरम विदेशी सट्टेबाजी एप 'बाजी' के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान रिटायरमेंट ले लो', पाकिस्तान में उठी आवाज, खत्म होने वाला है दोनों का करियर!

    सख्त कार्रवाई करने की अपील

    शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्टर और वीडियो क्लिप में वसीम अकरम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रचार करते हुए दिखाया गया है जिससे आम लोगों में इस एप को यूज करने में रूचि बढ़ रही है।" मुहम्मद ने इलेक्ट्रोनिक क्राइम एक्ट 2016 के तहत अकरम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

    क्राइम एजेंसी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि मंगलवार को उन्हें अकरम के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी एप का प्रचार करने की शिकायत मिली। अधिकारी ने कहा कि अगर अकरम के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अकरम ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।

    इन लोगों के खिलाफ हुआ एक्शन

    इस शिकायत के बाद अकरम पर खतरा मंडरा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी ऑनलाइन एप के प्रचार के कारण मशहूर टिक-टॉकर और यूट्यूबर साद उर रहमान को गिरफ्तार किया गया था। साद को डकी भाई के नाम से जाना जाता है। ऐसे में अकरम की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

    अकरम इस समय कमेंट्री करते हैं और इसके अलावा कई क्रिकेट शोज में बतौर पैनलिस्ट भी नजर आते हैं। इसके अलावा वह कई कंपनियों के प्रचार-प्रसार से भी जमकर कमाई करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup-2025 में नहीं होगा IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दी गांरटी