भारतीय दिग्गज ने चुनी भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग 11, मैनचेस्टर के हीरो को नहीं दी जगह
ENG vs IND पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड प्लेइंग 11 चुनी। इस टीम में 7 भारतीय और 4 इंग्लिश प्लेयर्स को मौका दिया गया है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाले वाले ऑलराउंडर को टीम से बाहर रखा गया है। टीम में जो रूट बेन स्टोक्स भी हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में खत्म हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी संयुक्त भारत-इंग्लैंड प्लेइंग 11 चुनी। इस टीम में उन्होंने 5 मैचों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को जगह दी है।
इस प्लेइंग 11 में चोपड़ा ने 7 भारतीय और 4 इंग्लिश प्लेयर्स को मौका दिया है। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने वाले वॉशिंगटन सुंदर को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। सुंदर ने गेंद के साथ ही बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया।
मैं यहां रवींद्र जडेजा को चुनूंगा
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं वाशिंगटन सुंदर के बारे में भी सोच रहा था, लेकिन मैं यहां रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। जड्डू ने लगातार रन बनाए हैं। बेशक, उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। उन्हें विकेट लेने के मौके भी कम मिले हैं।" वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 मैचों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 3.64 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए।
यशस्वी की तारीफ की
आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी। चोपड़ा ने कहा, "मुझे लगता है कि यशस्वी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पहले और आखिरी मैच में शतक बनाए और बीच में दो अर्धशतक भी लगाए। उसने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी की है।"
मिडिल ऑर्डर में गिल और रूट
चोपड़ा ने अपनी टीम में जो रूट और शुभमन गिल को तीसरे और चौथे नंबर पर रखा गया था। उन्होंने कहा, "जैसे यह टीम जो रूट के बिना नहीं बन सकती, वैसे ही गिल के बिना भी नहीं बन सकती। गिल ने 750 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है।"
पंत ने टूट पैर से बैटिंग की
आकाश ने मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और हैरी ब्रुक को शामिल किया। उन्होंने कहा, "मेरे विकेटकीपर बल्लेबाज बेशक ऋषभ पंत हैं, जो टूटे पैर के साथ भी बल्लेबाजी करने उतरे। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।" लोअर ऑर्डर में बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा को चुना गया।
चोपड़ा ने कहा, "बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर वह 5वां मैच खेलते तो नतीजा अलग हो सकता था। उन्होंने रन बनाए हैं, लेकिन सबसे खास बात उनकी गेंदबाजी थी।" तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के जोश टंग को जगह दी गई।
आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, जोश टंग।
यह भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल को इस टीम की मिली कप्तानी, जल्द फिर से क्रिकेट के मैदान पर दिखेगा कप्तान का जलवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।