Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMAN: आमिर कलीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नबी का कीर्तिमान ध्वस्त; ब्रावो-वॉटसन के क्लब में मारी एंट्री

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    ओमान के ऑलराउंडर आमिर कलीम ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसकी बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह टी20I किसी पूर्ण देश के खिलाफ (तीनों फॉर्मेट खेलने वाली टीम) अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। साथ ही भारत के खिलाफ भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

    Hero Image
    आमिर कलीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। फोटो- ESPN

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Aamir Kaleem T20I World Record: भारत ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन ओमान ने पसीने छुड़ा दिए। हम्माद मिर्जा और आमिर कलीम ने लगातार ओमान को मजबूती प्रदान की। इन दोनों के अर्धशतक ने ओमान के फैंस को खुश होने का मौका दिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में यह मैच ओमान को संतुष्टि देने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आमिर कलीम ने अपने टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक की बदौलत करीम ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। करीम ने 38 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। वह 46 गेंद पर 7 चौके और दो सिक्स की मदद से 64 रन की पारी खेली।

    कलीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    आमिर कलीम (43 वर्ष 303 दिन) किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ 50 से अधिक रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बने। साथ ही वह भारत के खिलाफ टी20I में दो विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने।

    आमिर कलीम के रिकॉर्ड पर एक नजरः-

    40 साल की उम्र के बाद टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी-

    • 43 वर्ष 330 दिन - आमिर कलीम (64) बनाम भारत, अबू धाबी, 2025
    • 40 वर्ष 260 दिन - मोहम्मद नबी (60) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
    • 39 वर्ष 142 दिन - टी दिलशान (75*) बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2016

    T20I में भारत के खिलाफ दो विकेट और अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

    • ड्वेन ब्रावो, वेस्टइंडीज
    • शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया
    • दाशुन शनाका, श्रीलंका
    • आमिर कलीम, ओमान

    भारत के खिलाफ T20I में अर्धशतक जड़ने वाले एसोसिएट बल्लेबाज

    • नूर अली जदरान (अफगानिस्तान), ग्रॉस आइलेट, 2010
    • आमिर कलीम (ओमान), अबू धाबी, 2025
    • हम्माद मिर्जा, (ओमान), अबू धाबी, 2025

    भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

    भारत ने इस मैच में काफी अलग रणनीति अपनाई और सबको मौका देने के लिए खूब प्रयोग किए। बल्लेबाजी क्रम में जामकर बदलाव हुए और आठ विकेट गिरने के बाद भी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। गेंदबाजी में भी आठ अलग-अलग गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। आखिरी में भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, डग आउट में पैड बांधे ही रह गए

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: ये फिफ्टी भूलने वाली है संजू सैमसन, ऐसी उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी