Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AB de Villiers तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे, अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी तूफानी सेंचुरी; बताया उम्र बस एक नंबर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स का बल्‍ला नहीं रुक रहा। रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के इस बल्‍लेबाजी ने तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। टूर्नामेंट में यह उनके बल्‍ले से निकले वाला दूसरा शतक है। इसके अलावा उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। वह WCL 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    Hero Image
    एबी ने फिर खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स का बल्‍ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ साउथ अफ्रीका चैंपियंस के इस बल्‍लेबाजी ने तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। टूर्नामेंट में यह उनके बल्‍ले से निकले वाला दूसरा शतक है। इसके अलावा उन्‍होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। वह WCL 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफानी शुरुआत रही

    मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस को जे जे स्मट्स और एबी डिविलियर्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 81 गेंदों पर 187 रन कूट दिए। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर पीटर सिडल ने ए‍बी का विकेट चटकाया।

    उन्‍होंने 267.39 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 46 गेंदों पर 126 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में मिस्‍टर 360 ने 15 चौके और 8 शानदार छक्‍के लगाए। एबी के इस शतक के चलते साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए।

    जे जे स्मट्स ने 53 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों-3 छक्‍कों की मदद से 85 रन बनाए। जेपी डुमिनी ने 16 और मोर्ने वान विक ने 3 रन बनाए। हेनरी डेविड्स, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन और कप्‍तान आरोन फांगिसो 1-1 रन ही बना सके।

    जमकर चल रहा है बल्‍ला

    • WCL 2025 में एबी के प्रदर्शन की बात करें तो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वह 3 रन ही बना पाए थे।
    • इसके बाद भारतीय चैंपियंस से हुई टक्‍कर में एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों का सामना किया था और 63 रन बना दिए थे।
    • इंग्‍लैंड चैपिंयस से हुई टक्‍कर में तो मिस्‍टर 360 में नाबाद शतकय पारी खेली थी।
    • उन्‍होंने 51 गेंदों का सामना किया था और 116* रन बनाए थे।
    • इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और 7 छक्‍के भी लगाए थे।
    • पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज बल्‍लेबाज नहीं खेले थे।

    यह भी पढ़ें- AB De Villiers ने चुनी अपनी पसंदीदा सर्वश्रेष्‍ठ World XI, केवल दो भारतीय खिलाड़‍ियों को दी जगह

    यह भी पढ़ें- WCL 2025: 'संन्‍यास वापस ले लो', AB de Villiers ने फिर मचाई तबाही; 41 गेंदों पर जड़ दिया शतक