Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs NZ: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट के लिए अफगानिस्‍तान टीम घोषित, भारत के इस स्‍टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

    Updated: Fri, 06 Sep 2024 06:16 PM (IST)

    Afghanistan squad for one off Test against New Zealand न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच 9 सितंबर से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट के लिए अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 16 सदस्‍यीय अफगान टीम का एलान कर दिया है। हशमतुल्लाह शाहिदी टीम की कमान संभालेंगे।

    Hero Image
    एक मात्र टेस्‍ट के लिए अफगान टीम का एलान। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच 9 सितंबर से एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टेस्‍ट के लिए अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 16 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। हशमतुल्लाह शाहिदी टीम की कमान संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्‍स पर लिखा, ACB की सिलेक्‍शन कमेटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सोमवार से भारत के ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम को अंतिम रूप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच, हैरान करने वाली है वजह

    इकलौते टेस्‍ट के लिए अफगानिस्‍तान टीम

    हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बहीर शाह महबूब, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पकतीन, कैस अहमद, खलील अहमद, निजात मसूद। 

    इससे पहले चुनी थी प्रारंभिक टीम

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए अफगानिस्‍तान टीम पहले ही भारत पहुंच गई थी। अफगान खिलाड़ी ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में टेस्‍ट की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की घोषणा की थी। इन्‍हीं 20 प्‍लेयर्स में से 6 सदस्‍यीय टीम का सिलेक्‍शन किया गया है।

    ये भी पढ़ें: AFG vs NZ Test: न्‍यूजीलैंड को भारत में जीत का गुरु मंत्र देंगे पूर्व भारतीय कोच, श्रीलंकाई स्पिनर भी पलटेंगे काया