AFG vs SA: Rahmat Shah हुए दुर्भाग्य का शिकार, अजीबोगरीब तरीके से गंवाई अपनी विकेट; Video
आखिरी वनडे में साख की लड़ाई लड़ने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 34 ओवर में अफगानिस्तान को 169 रन पर समेट दिया। लुंगी एनगिडी नकबा पीटर और फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में रहमत शाह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें रहमत शाह को निराश होते हुए भी देखा जा सकता है।
अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में यह घटना घटी। लुंगी एनगिडी की फुल लेंथ गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्ट्रेट ड्राइव किया। एनगिडी ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की। गेंद हाथ से लगकर छिटक गई और रहमत शाह के कंधे पर जा लगी।
This is how Rahmat Shah got out Against South Africa ❤️😂😂😂 pic.twitter.com/kw9VSJb9sl
— Sports Production (@SportsProd37) September 22, 2024
रहमत शाह के कंधे पर लगी गेंद
गेंद कंधे से लकर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप्स से जा टकराई। रहमत शाह क्रीज से बहुत दूर थे। लुंगी एनगिडी का हाथ लगा होने के चलते रहमत शाह को रन आउट करार दिया गया। रहमत के विकेट ने अफगानिस्तान को शुरुआती मुश्किल में डाल दिया और नौ ओवर में उनका स्कोर 38/2 हो गया था।169 पर ऑल आउट हुई
साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे अफगानी बल्लेबाज पैर नहीं जमा सके। आखिरी मैच में अफगानिस्तान की पूरी टीम 34 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। गुरबाज ने 89 रन की पारी खेली। लुंगी एनगिडी, नकबा पीटर और फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट लिए।यह भी पढे़ं- AFG vs SA: राशिद और नांगेलिया की फिरकी पर नाचे अफ्रीकी बल्लेबाज, अफगानिस्तान ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास