AFG vs SA Live Streaming: CT के तीसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका, जानें मैच देखने का सही पता
AFG vs SA Live Streaming चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट में ग्रुप बी की दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में हशमतुल्लाह शाहिदी और टेम्बा बावुमा की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी। हाल ही में पाकिस्तान न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। टूर्नामेंट में ग्रुप बी की दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच खेलेंगी। ऐसे में हशमतुल्लाह शाहिदी और टेम्बा बावुमा की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी।
हाल ही में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। टीम को दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6-6 विकेट से रौंदा था।
अफगानिस्तान वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने से पहले उन्होंने बांग्लादेश पर 2-1 से वनडे सीरीज जीती और तीन मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया। अफगानिस्तान के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब और अजमतुउल्लाह उमरजई हैं। टीम में राशिद खान नूर अहमद और मोहम्मद नबी के रूप में 3 बेहतरीन स्पिनर हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच शुक्रवार, 21 फरवरी को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बने शुरू होगा?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले दोपहर 2 बजे होगा।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इस मुकाबले को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।
रिजर्व: दरविश रसूली, बिलाल सामी
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश।
रिजर्व: क्वेना मफाका
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: Shubman Gill को ड्रेसिंग रूम से मिला खास मैसेज और मचा दी तबाही, उप-कप्तान ने किया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।