Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kunar Earthquake: कुनार भूकंप पीड़ितों की मदद को अफगानिस्तान क्रिकेट ने बढ़ाया हाथ, CSK की पोस्ट ने जीता फैंस का दिल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कुनार में आए विनाशकारी भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी सारी मैच फीस और व्यक्तिगत योगदान देने की घोषणा की है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

    Hero Image
    अफगानिस्तान टीम ने कुनार भूकंप पीड़ितों की मदद का किया एलान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने हाल ही में कुनार प्रांत में आए भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने आगे आकर अपना योगदान दिया है। राष्ट्रीय टीम ने यूएई के खिलाफ टी20 मैच की अपनी पूरी मैच फीस और अतिरिक्त व्यक्तिगत सहायता इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दान करने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि बीते 1 सितंबर 2025 की देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने पूर्वी अफगानिस्तान को हिलाकर रख दिया। इस विनाशकारी भूकंप ने कुनार और आसपास के प्रांतों में 800 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,800 से ज्यादा घायल हो गए। बचे हुए लोग तबाह हुए घरों और राहत सामग्री की कमी के बीच संघर्ष कर रहे हैं। कुनार के प्रभावित लोगों की मदद के लिए अफगानिस्तान की टीम ने हाथ बढ़ाया है।

    सहायता देने का लिया संकल्प

    अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, अफगानिस्तान टीम कुनार भूकंप पीड़ितों के साथ है। यूएई के खिलाफ मैच की अपनी सारी मैच फीस, साथ ही अतिरिक्त दान, कुनार प्रांत में हाल ही में आए भूकंप से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए देने का संकल्प लिया है।

    बयान में आगे कहा गया, इसके अलावा खोस्त प्रांत में चल रहे क्षेत्रीय लिस्ट ए टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ी भी कल अपना दान इकट्ठा करेंगे। यह योगदान इस कठिन समय में कुनार के प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तुरंत भेजा जाएगा।

    सीएसके ने भी दिया अपना समर्थन

    बता दें कि रविवार को त्रिकोणीय मुकाबले से पहले अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

    सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, अफगानिस्तान में हमारे भाइयों और बहनों, आपकी धरती पर आए भूकंप से हम बहुत दुखी हैं। इस सबसे कठिन घड़ी में, शक्ति और आशा आपको फिर से ऊपर उठाएं।

    जहां तक ​​अफगानिस्तान की बात है तो वह मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में व्यस्त है। इसके बाद टीम एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए यूएई में रहेगी। जो 9 सितंबर से शुरू होने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, अफगानी गेंदबाज इस मामले में बन गए टॉपर

    comedy show banner