Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे टेस्‍ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह, भारतीय दिग्‍गज ने प्रसिद्ध कृष्‍णा नहीं इस गेंदबाज का नाम सुझाया

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्‍ट की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। इस मुकाबले में भारत की प्‍लेइंग 11 को लेकर अभी भी संशय है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो कौन गेंदबाज उनकी जगह लेगा यह बड़ा सवाल है। पूर्व क्रिकेटर ने इसका जवाब दिया है।

    Hero Image
    2 टेस्‍ट खेल चुके हैं जसप्रीत बुमराह। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्‍ट की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। इस मुकाबले में भारत की प्‍लेइंग 11 को लेकर अभी भी संशय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। तीसरा टेस्‍ट खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह 5 में से 3 टेस्‍ट खेलेंगे। बुमराह अब तक 2 टेस्‍ट खेल चुके हैं।

    अर्शदीप को मिलनी चाहिए जगह

    भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने चौथे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्‍लेसमेंट का नाम बताया है, अगर वह मैच नहीं खेलते हैं। बुमराह का खेलना तय नहीं है क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया है। अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि अगर बुमराह चौथा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो मैनेजमेंट को उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिलाना चाहिए। सिंह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं।

    बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत

    रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे ऐसा लगता है। अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं। इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके और साथ ही एक अलग कोण से स्पिनरों के लिए रफ पिच बना सके। इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए।"

    सिंह ने नहीं किया टेस्‍ट डेब्‍यू

    अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू नहीं किया है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 21 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 37 पारियों उन्‍होंने 66 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप को चौथे टेस्ट से पहले बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट भी लग गई थी। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने अर्शदीप की चोट पर अपडेट दिया था। उन्‍होंने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश करते समय उन्हें कट लग गया था।

    यह भी पढ़ें- भारतीय ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा से लेकर अंग्रेजी पॉप और पंजाबी गानों की धूम, मस्तीभरे माहौल में किया अभ्यास

    यह भी पढ़ें- अगले दो टेस्ट मैचों में ये खिलाड़ी होना चाहिए प्लेइंग-11 में, भारत के पूर्व कोच ने दिए गंभीर और गिल को निर्देश