ऐसे ही ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचे आकाश: पिता-भाई को खोया, बहन को कैंसर; भावुक कर देगी एजबेस्टन के स्टार की कहानी
भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल के साथ ही तेज गेंदबाज आकाश दीप भी रहे। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया। ऐसे में आकाश दीप को प्लेइंग 11 में जगह मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीड्स टेस्ट की हार का भारतीय टीम ने एजबेस्टन में बदला लिया। टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से रौंदा। भारत की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल के साथ ही तेज गेंदबाज आकाश दीप भी रहे।
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया। ऐसे में आकाश दीप को प्लेइंग 11 में जगह दी गई। आकाश ने भी इस मौके को भुनाया और 10 विकेट चटका दिए।
भावुक करने वाली है स्टोरी
उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और 4.40 की इकोनॉमी से 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उन्होंने पंजा खोला। आकाश ने 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 सफलताएं प्राप्त कीं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल रांची में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश की स्टोरी बेहद भावुक करने वाली है।
पिता चाहते थे सरकारी नौकरी करे
बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश ने 16-17 साल की उम्र में पिता को खो दिया था। उनके पिता रामजी सिंह सासाराम में टीचर थे। 2015 में पैरालायसिस से उनका निधन हो गया। वह आकाश को सरकारी नौकरी करते देखना चाहते थे। कुछ महीनों बाद ही आकाश के बड़े भाई धीरज सिंह की मलेरिया से मौत हो गई।
परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके बाद आकाश बहन के साथ दिल्ली चले गए और उन्होंने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। आकाश ने बंगाल के लिए क्लब क्रिकेट और बाद में घरेलू क्रिकेट भी खेला। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन के चलते उन्हें बंगाल शिफ्ट होना पड़ा।
घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेले
आकाश दीप ने साल 2019 में बंगाल के लिए पहला फर्स्ट क्लास मुकाबाल खेला। उसी साल इस तेज गेंदबाज को लिस्ट ए और टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिला। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की दम पर और 2022 में आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में प्रदर्शन के बाद वह रातों रात स्टार बन गए हैं। दूसरे टेस्ट के बार आकाश ने चौंकाने वाला खुलासा कियाद्य
कैंसर से जूझ रही बहन
एजबेस्टन में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने कहा, उनकी बहन कैंसर से जूझ रही हैं। यह प्रदर्शन उनकी बहन को समर्पित है। जब भी मैं बॉल को हाथ में लेता हूं मेरे दिमाग में उनका ख्याल आता है। इस बारे में मैंने किसी से बात नहीं की। 2 महीने पहले ही कैंसर का पता चला। वह मेरे इस प्रदर्शन से काफी खुश होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।