'वैभव सूर्यवंशी को ब्रायन लारा से करनी चाहिए बात', एमएस धोनी के दोस्त ने युवा बल्लेबाज को दी करियर बदलने वाली सलाह
भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की इस समय हर कोई तारीफ कर रहा है। उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हर कोई बना हुआ है। वैभव भी जहां जाते हैं अपनी बल्लेबाजी की धाक जमा देते हैं। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज ने इस युवा बल्लेबाज को और बेहतर होने के लिए ब्रायन लारा के पास जाने की सलाह दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तूफान खड़ा करने वाले 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को महेंद्र सिंह धोनी के खास ने एक अहम सलाह दी है। वैभव न आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जमाया था जो इस लीग में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है। इसके बाद वैभव ने अंडर-19 टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी कमाल की बल्लेबाजी की।
वैभव आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। वहीं वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी थे। जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था तब वह 13 साल के थे।
यह भी पढ़ें- 'इंसान की कीमत ही नहीं है...' भारत और पाकिस्तान मैच पर बहुत बड़ी बात बोल गया ये पूर्व खिलाड़ी, जानिए क्या कहा
ब्रायन लारा से करो बात
भारत के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के साथ खेलने वाले अंबाती रायडू ने वैभव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "उनकी बैट स्पीड शानदार है। जो उसका व्हिप आता है, उम्मीद है कि वो कोई बदले नहीं। वह बेहतर होते चले जाएंगे। कोई लारा जैसा... हो सकता है कि उन्हें लारा के पास जाकर बात करना चाहिए। उनकी भी वैभव की तरह ही बैट स्पीड थी। इसलिए वह उन्हें बता सकते हैं कि डिफेंस करते हुए और जब आप हल्के हाथ से खेलते हैं तो इसे कैसे कंट्रोल करें। इसलिए अगर वह यह सीख गए तो शानदार टैलेंट होंगे।"
सही मार्गदर्शन की जरूरत
रायडू का मानना है कि वैभव शानदार प्रतिभा हैं और उन जैसा टैलेंट काफी कम होता है। रायूड के मुताबिक वैभव में आने वाले दिनों में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार होने का दम है लेकिन इसके लिए उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने साथ ही कहा कि वैभव को दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।