Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिकेट छोड़ दो..', जेंडर चेंज कर लड़की बने अनाया को पिता Sanjay Bangar ने सच्चाई से कराया रूबरू

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 02:14 PM (IST)

    Anaya Bangar Sanjay Bangar जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया ने एक इंटरव्यू में कई अहम खुलासा किए। उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें गंदी फोटो भेजी और एक ने तो उनके साथ सोने की चाहत रखी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता संजय बांगर द्वारा क्रिकेट छोड़ने की बात पर भी बयान दिया।

    Hero Image
    Anaya Bangar को कुछ क्रिकटरों ने भेजी गंदी तस्वीरें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Anaya Bangar Sanjay Bangar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे संजय बांगर के पुत्र आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज किया। वह लड़के से लड़की बने हैं। उन्हें अब आर्यन की जगह अनाया बांगर के नाम से जाना जा रहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की बनने के बाद उन्हें ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया और लगातार उनकी चर्चा हो रही है। हाल ही में लल्लनटॉप के शो 'बैठकी' में अनाया ने पहुंचकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बिना नाम बताए ये कहा कि क्रिकेटरों ने गंदी तस्वीरें भेजी। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पिता संजय बांगर ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने तक की सलाह पर भी अपनी बात रखी।

    Anaya Bangar ने जेंडर चेंज करने के बाद अपने संघर्षों के बारे में बताया

    दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बेटे आर्यन बांगर ,जो कि अब जेंडर बदलकर लड़की (अनाया) बन गए हैं, उन्होंने लल्लनटॉप के शो 'बैठकी' में शिकरत की। उन्होंने इस दौरान अपने क्रिकेट करियर और जेंडर चेंज करने से जुड़े संघर्षों के बारे में बताया।

    इंटरव्यू के दौरान अनाया से जब ये पूछा गया कि उनके पिता संजय बांर ने उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने को कहा था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं इस इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात नहीं करना चाहती। 

    यह भी पढ़ें: 'उन लोगों ने न्यूड फोटो...', जेंडर चेंज कराने वाली भारतीय क्रिकेट कोच की बेटी ने किया सनसनीखेज दावा

    फिर उन्हें जब कहा गया कि वीडियो पब्लिक हैं और आपने खुद इसके बारे में बताया था। मैं उसी बारे में आपसे पूछ रहा हूं। तब अनाया ने कहा,

    "मैं जानती हूं इस बारे में। वह सिर्फ फैक्ट्स बता रहे हैं। जैसे, मेरे लिए क्रिकेट में जगह नहीं हो सकती। इसलिए मैंने सोचा कि मैं खुद के लिए स्टैंड लूं। मुझे सुसाइट करने का भी ख्याल आया, क्योंकि मुझे लगा कि पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है और इस फैसले के कि मैंने अपना जेंडर बदला। मैं मतलब क्या करूं क्योंकि मेरी फीलिंग्स हैं और जो मैंने अलाइनमेंट के लिए फैसला लिया, वो करने के बाद मेरे लिए सिस्टम में कहीं जगह नहीं हैं। यहां टिकने के लिए मेरे पास बेसिक राइट्स नहीं हैं।"

    उन्होंने आगे बताया कि परिवार के लेवल पर उनके पास सपोर्ट था, लेकिन समाज और क्रिकेटिंग वर्ल्ड उनके सपोर्ट में नहीं था। इतना ही नहीं, इंटरव्यू में उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक वरिष्ट क्रिकेटर ने उनके परिवर्तन के बारे में पता चलने के बाद उसके साथ सोने की उम्मीद में उसे गंदी तस्वीरें भेजी थीं।

    Anaya Bangar को कुछ क्रिकटरों ने भेजी गंदी तस्वीरें

    उन्होंने कहा कि मैंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल जैसे कुछ प्रसिद्ध क्रिकेटरों के साथ खेला है। मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि मेरे पापा एक क्रिकेटर हैं। अनाया ने आगे कहा कि लड़की बनने के बाद मुझे समर्थन मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है। कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने मुझे अपनी गंदी तस्वीरें भेजीं।

    उन्होंने ये भी बताया,

    "वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। वही व्यक्ति फिर मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था। एक और उदाहरण, जब मैं भारत में थी, तो मैंने एक अनुभवी क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं। मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।"