Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS: थम गया टी20 का तूफान, आंद्रे रसेल को टीम ने इस तरह दी विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया साथ

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में खेला। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत तो नहीं मिली लेकिन रसेल की बैटिंग ने एक बार फिर लोगों को जमकर इंटरटेन किया।

    Hero Image
    आंद्रे रसेल ने आखिरी मैच में दिखाया तूफान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 की दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। उन्होंने सबिना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के साथ अपने करियर को अलविदा कहा। रसेल ये पहले ही बता चुके थे कि ये मैच उनका आखिरी मैच होगा। अपने आखिरी मैच में भी रसेल ने तूफानी बैटिंग की, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए टीम को यहां तक पहुंचाने में रसेल का भी अहम रोल रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.2 ओवरों में दो विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया और रसेल की विदाई फीकी कर दी।

    यह भी पढ़ें- WI vs AUS: इंग्लिस-ग्रीन के तूफान ने Andre Russell की विदाई का मजा किया किरकिरा, ऑस्‍ट्रेलिया की धांसू जीत

    टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

    रसेल ने इस मैच में बल्ले से तूफान मचा दिया और चार शानदार छक्के मारे। रसेल ने 15 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। रसेल बल्ले से तो कमाल करने में सफल रहे, लेकिन गेंदबाजी में वह फेल रहे। उन्होंने एक ओवर डाला जिसमें 16 रन दे दिए।

    वेस्टइंडीज की टीम जब गेंदबाजी करने उतर रही थी तब उन्होंने रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम थी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। दोनों ने तालियां बजाकर रसेल का मैदान पर स्वागत किया।

    ऐसा रहा रसेल का करियर

    रसेल वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ी रहे लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए 100 मैच नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला जिसमें दो रन बनाए और एक विकेट लिया। वनडे में वह 56 बार वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे। 50 ओवरों के इस फॉर्मेट में उन्होंने 1034 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक हैं।

    टी20 में वेस्टइंडीज के 86 मैच खेलने में सफल रहे। इन मैचों में उनके बल्ले से 1122 रन निकले जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे।

    यह भी पढ़ें- Mitchell Owen ने अपने T20I डेब्‍यू में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा अब तक कोई नहीं कर पाया