Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले दो टेस्ट मैचों में ये खिलाड़ी होना चाहिए प्लेइंग-11 में, भारत के पूर्व कोच ने दिए गंभीर और गिल को निर्देश

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:39 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब सीरीज बचाने के लिए उसे हर हाल में चौथा टेस्ट मैच या तो जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा। इसके लिए भारत के पूर्व कोच ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को एक खास सलाह दी है।

    Hero Image
    भारत को चौथे टेस्ट मैच में जीत की सख्त जरूरत

    नई दिल्ली, एएनआई: इंग्लैंड के विरुद्ध लॉ‌र्ड्स में तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने टेस्ट सीरीज में भारत की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि भारत के लिए अगले दोनों मैचों में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी बेहद अहम होगी। फिलहाल, भारत पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी में 1-2 से पीछे चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीवी कार्यक्रम में बात करते हुए कुंबले ने कहा कि मैं तो जरूर कहूंगा कि बुमराह को अगला टेस्ट खेलना चाहिए, क्योंकि वो मुकाबला बेहद अहम है। अगर वह नहीं खेले और भारत टेस्ट हार गया तो फिर सीरीज वहीं खत्म हो जाएगी। बुमराह को बचे दोनों टेस्ट खेलने चाहिए। उसने पहले कहा था कि वह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेगा, लेकिन इसके बाद लंबा ब्रेक है। वह अगर आराम लेना चाहता है तो घरेलू सीरीज से बाहर रह सकता है। लेकिन अभी के हालात में उसे अगला टेस्ट जरूर खेलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का खेलना क्‍यों है जरूरी? 3 कारणों से समझें

    भारतीय चयनकर्ताओं ने लिया फैसला

    भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा के समय बताया था कि बुमराह को लगातार टेस्ट खेलने से बचाया जाएगा, ताकि उनकी पीठ की चोट का पुनरावर्तन न हो। जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांचवें टेस्ट में उन्हें पीठ में स्ट्रेस रिएक्शन हुआ था। बुमराह ने इस सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था। उनकी घातक गेंदबाजी ने दर्शकों को रोमांचित किया, लेकिन दोनों टेस्ट भारत हार गया।

    दूसरे टेस्ट में थे बाहर

    बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले। तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई। हालांकि, बुमराह जिन दो टेस्ट मैच में खेले उनमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत की कोशिश होगी कि वह चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करे या इसे ड्रॉ कराए क्योंकि अगर भारत इस मैच में हारता है तो फिर सीरीज से हाथ धो बैठेगा।

    यह भी पढ़ें- 'वो शेर की तरह है', टीम इंडिया के किस खिलाड़ी की कोच ने जमकर की तारीफ? वर्कलोड मैनेजमेंट पर दी बेबाक राय