Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Rapria की हैट्रिक ने DPL 2025 को बनाया सुपरहिट, पर टीम को हो गया बड़ा नुकसान

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 09:05 PM (IST)

    अरुण जेटली स्‍टेडियम में इन दिनों दिल्‍ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। लीग में रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के स्‍टार लीग में चमत्‍कार कर रहे हैं। हालांकि लीग में कुछ अनजान प्‍लेयर भी अपना नाम बना रहे हैं। लीग के 24वें मुकाबले में ऐसा ही देखने को मिला।

    Hero Image
    अर्जुन रापरिया की हैट्रिक नहीं आई काम। इमेज- डीपीएल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में इन दिनों दिल्‍ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। लीग का रोमांच चरम पर है। रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के स्‍टार खिलाड़ी भी इस लीग में खेल रहे हैं। हालांकि, लीग में कुछ अनजान प्‍लेयर भी अपना नाम बना रहे हैं। लीग के 24वें मुकाबले में ऐसा ही देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ओवर में लुटाए 25 रन

    सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए इस मैच में रोमांच की हदें पर हो गईं। नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज अर्जुन रापरिया ने हैट्रिक ली। वह मौजूदा सीरीज में लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेने दूसरे बॉलर बन गए हैं। अर्जुन ने अपने पहले ओवर में 25 रन खर्च कर दिए थे। ऐसे में टीम की मुश्किलें बढ़ गईं।

    हालांकि, ऐसी गेंदबाजी के बाद भी कप्‍तान ने उन पर भरोसा जताया और उन्‍हें 15वां ओवर थमा दिया। अर्जुन भी कप्‍तान की उम्‍मीदों पर खरे उतरे। उन्‍होंने अपनी पहली 3 गेंदों पर 5 रन दिए। ऐसे में अर्जुन अपनी 9 गेंदों पर 30 रन दे चुके थे। इसके बाद तो उन्‍होंने इतिहास रच दिया।

    अब तक सबकी नजरों में विलेन बन चुके अर्जुन ने अचानक से बाजी पलट दी और अगली 3 गेंदों में ही वह हीरो बन गए। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्‍होंने आदित्य भंडारी को विकास दीक्षित के हाथों कैच आउट कराया। आदित्य भंडारी ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया। अगली ही गेंद पर प्रांशु विजयरन को पवेलियन भेज दिया। प्रांशु गोल्‍डन डक का शिकार हुए। ओवर की आखिरी गेंद पर अर्जुन रापरिया ने सिमरजीत सिंह को बोल्‍ड किया।

    टीम के काम नहीं आई हैट्रिक

    अर्जुन की हैट्रिक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के काम नहीं आई। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 15 रन से इस मुकाबले को जीता। बारिश के चलते यह मैच 16-16 ओवर का ही खेला गया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।

    सलामी बल्‍लेबाज यश धुल ने 51 गेंदों पर 105 रन कूट दिए। उनके अलावा युगल सैनी ने 63 रन की पारी खेली। 198 रन चेज करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। सार्थक रंजन ने सबसे ज्‍यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा अर्नव बुग्गा ने 43 और वैभव कांडपाल ने 34 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: 7 छक्के, 8 चौके और शतक, 'जूनियर कोहली' माने जाने वाले खिलाड़ी ने कोटला में मचाया उत्पात