Asia Cup: अफगानिस्तान की टीम का एलान, राशिद खान करेंगे कप्तानी; स्क्वॉड में आगे हो सकते हैं बदलाव
Asia Cup 2025 अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी प्रिलिमनरी टीम का एलान कर दिया है और साथ ही दो महीनों में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए 22 खिलाड़ियों की भी प्रारंभिक टीम की घोषणा भी कर दी है। इस टीम की कमान राशिद खान को दी गई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Asia Cup 2025: अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी प्रिलिमनरी टीम का एलान कर दिया है।
इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आने वाले दो महीनों में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए 22 खिलाड़ियों की भी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में जहां अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं कई युवा चेहरों को भी मौका मिला है।
Asia Cup: राशिद खान होंगे कप्तान
अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Squad for Asia Cup 2025) की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। साथ ही टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी और विश्व कप प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
युवा चेहरों को मिला मौका
टीम में तीन नए युवा खिलाड़ियों, वफीउल्लाह ताराखिल, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी अगर अंतिम टीम में जगह बना लेते हैं, तो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले ये 3 देश खेलेंगे टी20I ट्राई सीरीज, UAE में खेले जाएंगे मैच; शेड्यूल हुआ जारी
दो हफ्तों का ट्रेनिंग कैंप
त्रिकोणीय सीरीज से पहले अफगान टीम शारजाह में दो सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। टीम का पहला मुकाबला 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अतल, वफीउल्लाह ताराखिल, इब्राहिम जदरान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नंगयाल खारोटी, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मुजीब जदरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम साफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का एलान, यशस्वी-गिल और साई का खेलना पक्का!
Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान का शेड्यूल
9 सितंबर- होंगकोंग बनाम अफगानिस्तान
16 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
ACB Names Preliminary Squad for Preparation Camp in UAE
Afghanistan Cricket Board's National Selection Committee has finalized a 22-member preliminary squad that will feature in a two-week training and preparation camp ahead of their upcoming Tri-Nation Series and the ACC Men's… pic.twitter.com/kkZEML1Zqs
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।