Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 FAQs: एशिया कप क्यों है खास? फॉर्मेट-शेड्यूल से लेकर विनर लिस्ट तक; टूर्नामेंट की 20 जरूरी बातें

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    Asia Cup 2025 FAQs एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें भारत पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान यूएई ओमान और हांग-कांग समेत कुल 8 टीमें भाग लेंगी। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था जिसे भारत ने जीता था। आइए टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जानिए।

    Hero Image
    Asia Cup 2025 FAQs: टूर्नामेंट की अहम बातें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cupo 2025 FAQs: एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी मानी जाएगी। इसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी,जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार एशिया कप 2023 में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। उस वक्त फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था। ऐसे में आज बताते हैं टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ अहम बातें।

    Asia Cup 2025 की डिटेल्स

    • तारीखें: 9 से 28 सितंबर 2025
    • फॉर्मेट: टी20 इंटरनेशनल (T20I)
    • टीमें: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, ओमान, हांगकांग
    • ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
    • ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग
    • वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई (11 मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल है)
    • शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी (8 मैच खेले जाएंगे)

    किस तरह खेला जाएगा टूर्नामेंट?

    एशिया कप (Asia Cup 2025) में ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जो 20 सितंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों क्वालिफाई करते हैं, तो क्रिकेट फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच का लुत्फ तीन बार उठा सकते हैं।

    Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल (India's Schedule)

    तारीख मैच ग्रुप टाइम वेन्यू
    10 सितंबर 2025 भारत बनाम यूएई ग्रुप-ए 7:30 बजे, शाम दुबई
    14 सितंबर 2025 भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप-ए 7:30 बजे, शाम दुबई
    19 सितंबर 2025 भारत बनाम ओमान ग्रुप-ए 7:30 बजे, शाम अबू धाबी
    28 सितंबर 2025 फाइनल - 7:30 बजे, शाम दुबई

    यह भी पढ़ें- Asia Cup से पहले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने Suryakumar Yadav पर साधा निशाना, भारत को दे डाली खुली चुनौती

    यह भी पढ़ें- BCCI जल्‍द करेगा नए स्‍पॉन्‍सर की खोज, Asia Cup में 'सूर्या ब्रिगेड' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    एशियाई देशों के बीच सद्भाव बनाए रखने के लिए 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन किया गया था। ये टूर्नामेंट इसलिए खास है क्योंकि इसमें एशिया कप की सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होती है और ये मिनी वर्ल्ड कप जैसा रोमांच देता है।

    एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है।

    एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है।

    एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) करता है।

    एशिया कप का पहला खिताब भारत ने 1984 में श्रीलंका के खिलाफ जीता था।

    एशिया कप के पहले संस्करण 1984 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (107) सुरिंदर खन्ना ने बनाए थे।

    एशिया कप का टूर्नामेंट वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में खेला जाता है। इस बार यानी 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।

    एशिया कप का आखिरी संस्करण 2023 में खेला गया था, जब भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी थी।

    भारत ने एशिया कप की कुल 8 ट्रॉफियां जीती है, जिसमें साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 शामिल हैं।

    एशिया कप के पिछले संस्करण के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी।

    एशिया कप के पिछले संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था।

    एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई के दो शहर-दुबई और अबूधाबी में खेले जाएंगे।

    एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।

    हां, जी एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाना है।

    वनडे में भारत के लिए एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने 971 रन बनाए, जबकि भारत के लिए एशिया कप में विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन (429) बनाए।

    एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम है।

    जी हां, एशिया कप 2025 में बाबर आजम नहीं खेलंगे।

    जी हां, एशिया कप 2025 में रोहित-विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास हैं।

    एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होना है।