Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच होगा बॉयकॉट? Harbhajan Singh गुस्से से लाल; BCCI को लिया आड़े हाथ

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    Harbhajan Singh on IND vs PAK भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ये साफ कहा है कि भारत को आने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। उनका कहना है कि पहले देश फिर खेल। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की कुर्बानियों का जिक्र किया और कहा कि हमारे जवान घर वापस नहीं लौटते और हम क्रिकेट खेलने को तैयार।

    Hero Image
    Harbhajan Singh ने IND vs PAK मैच का बहिष्कार करने की मांग की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harbhajan Singh on IND vs PAK: "खून और पानी एक साथ हीं बह सकते। हम उनको इतनी अहमियत क्यों देते हैं?..." ये बयान हैं पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का, जिनसे जब भारत के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सीधे ये जवाब दिया और बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है और टूर्नामेंट में भारत-पाक का मैच 14 सितंबर के लिए शेड्यूल हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से इस मैच को लेकर लगातार दिग्गज बहिष्कार करने की डिमांड कर रहे हैं।

    Harbhajan Singh ने IND vs PAK मैच का बहिष्कार करने की मांग की

    दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh on Ind vs Pak) हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का हिस्सा रहे, जहां इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ ग्रुप-स्टेज और सेमीफाइनल मैच खेलने से मना किया।

    इस स्क्वॉड में शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और युसुफ पठान जैसे दिग्गजों ने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार किया।

    अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले हरभजन सिंह का कहना है कि सबसे पहले देश आता है और उन्हें लगता है कि सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को भी पड़ोसी देश के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, भारत का केवल एक खिलाड़ी है शामिल

    भज्जी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए इंटरव्यू में कहा,

    "उन्हें समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। ये सिंपल है। मेरे लिए हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा हुआ है, उनका परिवार जो कई बार उनको देख नहीं पाते, उनकी शाहदत हो जाती है और वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं। उनका इतना बड़ा त्याग होता है हम सबके लिए। तो ये बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकें।"

    बता दें कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team Asia Cup) को एशिया कप 2025 के लिए ओमान, यूएई और पाकिस्तान को ग्रुप-ए का हिस्सा है, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीम ग्रुप-बी का हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: यशस्वी से लेकर पंत तक, 5 खिलाड़ी, जिनका एशिया कप स्क्वॉड से कट सकता पत्ता