Hardik Pandya की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर मंडराया संकट, Asia Cup 2025 में खेलने के लिए करना होगा ये जरूरी काम
एशिया कप 2025 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस के दायरे में हैं क्योंकि उनकी फिटनेस टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। सूर्यकुमार यादव भी एनसीए में फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों- दुबई और अबूधाबी में होगा।
हालांकि भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम की चिंता बढ़ गई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जुलाई के महीने से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
31 साल के पांड्या ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी ऑलराउंड क्षमता पर टीम इस बार भी एशिया कप जीतने के लिए भरोसा करेगी।
Hardik Pandya को देना होगा फिटनेस टेस्ट
दरअसल, हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक (Hardik Pandya) का फिटनेस टेस्ट 11 अगस्त और 12 अगस्त को होगा। उनसे पहले मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया था।
अय्यर, जिन्होंने 2025 आईपीएल में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, दिसंबर 2023 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेले हैं। अब चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी पर दांव लगाएंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: AB de Villiers ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, सात भारतीयों को दी जगह; जानें किसे बनाया कप्तान
सूर्या भी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे
वहीं, सूर्यकुमार यादव एक हफ्ता और एनसीए में रहकर पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बैटिंग प्रैक्टिस, एक्सरसाइज और दौड़ते हुए दिखे। सूर्यकुमार ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकता उस वापसी की जिसे मैं प्यार करता हूं।"
बता दें कि आईपीएल 2025 में सूर्या का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 717 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के लिए ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का खिताब जीता। वे सीजन के दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे, जबकि गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।
सूर्यकुमार, जो रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के फुल-टाइम टी20 कप्तान बने, उनके नेतृत्व में भारत ने 22 में से 17 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya अचानक लाइमलाइट में आए, अपने बेटे के साथ क्रिकेट बैट को लेकर जानें क्या किया- Video हो रहा वायरल
कब होगा भारत-पाक का महामुकाबला?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच को लेकर पहले ये खबरें थी कि भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा, लेकिन अब ये साफ है कि ये मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है और टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार तक आमने-सामने हो सकती हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।