Asia Cup 2025: अगले हफ्ते होगा टीम का एलान! रिंकू सिंह की जगह मुश्किल, गिल कर सकते ओपनिंग; देखें संभावित स्क्वॉड
यूएई में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्य कुमार यादव फिट हैं और इस समय बेंगलुरु की बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। रिहैब के दौरान सूर्य ने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : यूएई में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्य कुमार यादव फिट हैं और इस समय बेंगलुरु की बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। रिहैब के दौरान सूर्य ने बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था।
सूत्रों के अनुसार, सूर्य ही एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देंगे और उनके चयन पर निर्णय इसके बाद लिया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल उपकप्तान का जिम्मा संभालेंगे। शुभमन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि संजू सैमसन तीसरे नंबर पर और सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
यशस्वी जायसवाल बैकअप ओपनर की भूमिका में रहेंगे। वहीं, आइर्पीएल और अंतरराष्ट्रीय टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा का चयन तय माना जा रहा है। उन्होंने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 749 रन 49.93 की औसत और 155.07 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर का भी नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 604 रन 175.07 की स्ट्राइक रेट से बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। दोनों में से एक को जगह मिलने की संभावना है।
हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज और मध्यक्रम में बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। अक्षर पटेल, जो इंग्लैंड के विरुद्ध पिछली टी20 सीरीज में उपकप्तान थे, वह इस बार मुख्य स्पिन आलराउंडर होंगे। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे, जिन्होंने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से नाम कमाया है। वरुण चक्रवर्ती मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल होंगे, जबकि कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में से एक दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर जगह पाएगा।
बुमराह की रणनीतिक भूमिका
जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और चयन के बाद उन्हें रणनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना है कि यूएई और ओमान के विरुद्ध उन्हें आराम दिया जाए, ताकि 14 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले अहम मुकाबले में तरोताजा उतर सकें।
यदि उन्हें सफेद गेंद का अभ्यास चाहिए, तो वे 10 सितंबर को यूएई के विरुद्ध खेल सकते हैं। 19 सितंबर को ओमान के विरुद्ध मैच में उन्हें आराम मिलेगा, जबकि 21 सितंबर को पाकिस्तान से एक और भिड़ंत संभव है। बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा मौजूद रहेंगे।
बैकअप विकेटकीपर के रूप में जुरैल व ईशान में टक्कर
संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन या ध्रुव जुरैल में से किसी एक को चुना जा सकता है। फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह का चयन अनिश्चित है, क्योंकि आईपीएल के पिछले दो सत्र में में उन्हें कम गेंदें खेलने का मौका मिला है। यदि रिंकू बाहर रहते हैं, तो शिवम दुबे की वापसी संभव है।
संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, ईशान किशन/ध्रुव जुरैल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।