Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup-2025 Squad: श्रेयस अय्यर और रियान पराग के कारण रिंकू सिंह का करियर अधर में लटका, टीम में जगह बनाना हुआ मुश्किल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से प्रतिभा साबित करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई थी। इसके बाद जब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला तो वह अपनी दमदार बल्लेबाजी से छा गए। एशिया कप-2025 में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी लेकिन इस पर अब खतरा मंडरा रहा है।

    Hero Image
    रिंकू सिंह के एशिया कप में खेलने को लेकर संशय

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत ने अभी तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है। संभावना है कि 19 अगस्त यानी मंगलवार को टीम का एलान कर दिया जाए। देखना ये होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी किन खिलाड़ियों को चुनती है। इस बीच सभी की नजरें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर हैं जिनमें से एक हैं रिंकू सिंह।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल में अपनी फिनिशिंग स्किल्स से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह टीम इंडिया का रास्ता तय किया और जब मौका मिला तब उन्होंने अपने बल्ले की धाक दिखाई। हालांकि, एशिया कप के लिए उनका टीम में चुना जाना पक्का नहीं दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- क्या गौतम गंभीर की जगह आर अश्विन बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच? बुलंद हुई आवाज

    ये खिलाड़ी हैं वजह

    अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्शन कमेटी ने 14 नाम लगभग तय कर लिए हैं। एक स्थान के लिए जंग है जिसे लेकर कमेटी सोच रही है कि वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को चुने या ऑलराउंडर को। जहां तक बल्लेबाज की बात है तो इसमें श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह रेस में हैं। वहीं ऑलराउंडरों की बात है तो रियान पराग को वॉशिंगटन सुंदर से चुनौती मिल रही है। यानी एक जगह के लिए चार दावेदार।

    इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर कमेटी अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जाना चाहेगी तो रिंकू सिंह के ऊपर अय्यर को तरजीह दी जाएगी। इसका कारण अय्यर का स्पिनरों को बेहतरीन ढंग से खेलना और लीडरशिप योग्यता है। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इसी साल वह अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में ले गए थे।

    गंभीर की पसंद ऑलराउंडर

    हालांकि, देखा जाए तो कोच गंभीर की पसंद ऑलराउंडर रहे हैं फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो। हाल के इंग्लैंड दौरे पर ये देखने को मिला था कि गंभीर ने ऑलराउंडरों को ज्यादा तरजीह दी और इसी कारण कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा था। इसे देखते हुए पराग और सुंदर की दावेदारी रिंकू और अय्यर से ज्यादा मजबूत लग रही है। जब बात ऑलराउंडरों की आएगी तो सुंदर बाजी मार सकते हैं क्योंकि गंभीर उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'ग्रैग चैपल ने मुझे आंखें दिखाई और फिर...', इरफान पठान को नहीं थी पसंद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की ये खराब आदत, जमकर किया विरोध