पाकिस्तानी कप्तान की अकड़ तो देखिए, सूर्यकुमार से हाथ मिलाए बिना चले गए बाहर - Video आग की तरह फैला
एशिया कप-2025 की शुरुआत आज से यूएई में हो रही है। इससे पहले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों की फ्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली बिना किसी से मिले अकड़ दिखाते हुए बाहर चले गए जबकि बाकी कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप-2025 की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले एशिया कप में हिस्सा लेने वाले सभी कप्तानों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जब ये कॉन्फ्रेंस खत्म हुई तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा की अकड़ देखने को मिली जिससे हर कोई हैरान रह गया।
सलमान कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद इस अकड़ के साथ बाहर निकले जैसे उनके लिए इस टू्र्नामेंट, बाकी टीमों के कप्तानों की कोई वेल्यू ही नहीं है। सलमान का ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी कप्तान की जमकर फजीहत हो रही है।
उठकर चले गए सलमान
कप्तानों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस जब खत्म हुई तो सभी कप्तान स्टेज पर ही रुके और एक-दूसरे से बात करने लगे। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक साथ बैठे थे। राशिद के एक तरफ सूर्यकुमार थे तो वहीं दूसरी तरफ सलमान। प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई सलमान साइड से उठकर चुपचाप चले गए। उन्होंने किसी से बात नहीं की न ही किसी से हाथ मिलाया।
वहीं राशिद खान, सूर्यकुमार, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई के कप्तान ने एक-दूसरे को गले लगाया और हाथ मिलाकर कुछ बातें की लेकिन सलमान अपनी अकड़ में उठे और बिना किसी से बात किए, हाथ मिलाए स्टेज से उतरकर चले गए।
सूर्यकुमार और सलमान ने मैच पर कही ये बात
भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। इस मैच पर सभी की नजरें हैं। सूर्यकुमार से जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आक्रामकता हमेशा मैदान पर रहती है और अगर आपको जीतना है तो आप बिना आक्रामकता के कुछ नहीं कर सकते।"
वहीं पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो ये उसका कॉल है। मैं अपनी तरफ से किसी को नहीं कहता कि आप आक्रामक रहो।"
यह भी पढ़ें- Asia Cup IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की आक्रमकता के सामने फीके दिखे पाकिस्तान के कप्तान, 14 सितंबर को होगा 'वॉर'
यह भी पढ़ें- 'बच्चा था, जब मेरे सामने खेला; पता नहीं अब पहचानेगा या नहीं', Shubman Gill के खिलाफ खेलेगा UAE का खिलाड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।