PAK vs UAE: पाकिस्तान ने मैच से पहले कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या यूएई के खिलाफ मैच का करेगा बायकाट?
भारतीय टीम से मिली हार और उसके बाद हाथ न मिलाने से पाकिस्तान क्रिकेट टीम आहत है। इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। उसके इस कदम के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी तक भारतीय टीम से मिले जख्मों से उबर नहीं पा रही है। टीम इंडिया ने उसे मात दी थी और फिर इसके बाद हाथ भी नहीं मिलाया था। पाकिस्तान को इससे अपनी बेइज्जती महसूस हुई और वह शिकायती लहजे में आ गया।
अब पाकिस्तान ने एक और कदम उठाया है। पाकिस्तान को बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच खेलना है और इससे एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है।
हर मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है, लेकिन पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले आज होने वाली कॉन्फ्रेंस नहीं करने का फैसला किया। पाकिस्तान के इस कदम ने सभी को हैरानी में डाल दिया क्योंकि उसका मसला भारत के खिलाफ मैच को लेकर था, लेकिन संभवतः पाकिस्तान प्रोटेस्ट के मूड में लग रहा है।
मैच पर संकट
पाकिस्तान के इस कदम के बाद एक और सवाल उठ रहा है और वो ये है कि क्या पाकिस्तान कल यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत की थी जिसे बाद में वापस ले लिया था।
हालांकि, शिकायत करते हुए उसने ये कहा था कि यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में भी पायक्रॉफ्ट रैफरी होंगे तो वह मैच नहीं खेलेगा।
पहले से तय कार्यक्रम के तहत पायक्रॉफ्ट ही पाकिस्तान और यूएई मैच में रैफरी हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ पिछले रविवार को खेले गए मैच में दोनों टीमों के कप्तान से कहा था कि टॉस के समय हाथ नहीं मिलाएं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने इन आरोपों को खारिज किया है।
आईसीसी ने खारिज की अपील
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रैफरी की शिकायत आईसीसी से भी की थी और उससे इस मामले में दखल देने को कहा था, लेकिन आईसीसी ने उसकी एक न सुनी और अपील को खारिज कर दिया। पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी फिर एक्स पर रैफरी की शिकायत संबंधी जो पोस्ट की थी उसे हटा लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।