Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 Schedule: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगी टक्‍कर, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:33 PM (IST)

    एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों टीमों सुपर फोर चरण में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं और यह मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि एशिया कप नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान केबीच हो सकते 3 मैच। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली/ कराची, पीटीआई : इस वर्ष सितंबर में होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों टीमों सुपर फोर चरण में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं और यह मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। 8 टीम खिताब के लिए टकराएंगी।  

    भारत पाकिस्‍तान एक ग्रुप में

    टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों के बीच ग्रुप मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सिंतबर को खेला जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के विरुद्ध करेगा।

    टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

    • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान।
    • ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग।

    एशिया कप 2025 का शेड्यूल

    • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
    • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
    • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
    • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
    • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
    • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
    • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
    • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
    • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
    • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
    • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

    सुपर फोर का शेड्यूल

    • 20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
    • 21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
    • 23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
    • 24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
    • 25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
    • 26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
    • 28 सितंबर, फाइनल

    नकवी ने एक्‍स पर दी जानकारी

    मोहसिन नकवी ने 'एक्स' पर लिखा, मुझे यूएई में ACC मेंस एशिया कप 2025 की डेट की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक होगा। हम इसमें शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद करते हैं। इसका शेड्यूल जल्द ही जारी होगा। एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को ACC की मीटिंग में किया गया। इस मीटिंग में सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्‍सा लिया था।

    कुछ अहम बातें

    • एशिया कप 2025 की मेजबाजी बीसीसीआई कर रहा है।
    • हालांकि, मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
    • भारत - पाकिस्तान ने मौजूदा तनाव के चलते 2027 तक न्‍यूट्रल वेन्‍य पर क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है।
    • ACC के ब्रॉडकास्‍टर्स के साथ हुए करार के मुताबिक, भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।
    • सुपर सिक्स स्‍टेज में दोनों टीमें टकराएंगी।
    • दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्‍तान के बीच 3 बार टक्‍कर देखने को मिलेगी।

    एशिया कप में भारत का शेड्यूल

    • 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
    • 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
    • 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपड़ेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगा 8 टीमों के बीच घमासान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 को लेकर क्‍या बोले मोहसिन नकवी, कब जारी होगा शेड्यूल? जानें सभी सवालों के जवाब