Asia Cup 2025 के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का एलान, यशस्वी-गिल और साई का खेलना पक्का!
Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) का एलान अभी नहीं हुआ है। टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल और साई सुदर्शन प्रमुख दावेदार हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद उन्हें आराम मिला है और ऐसे में अब उनके एशिया कप में खेलने की पूरी संभावना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का एलान अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि इस महीने के तीसरे हफ्ते तक टीम की घोषणा हो जाएगी।
भारतीय टीम के चयन (Team India Asia Cup) में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन प्रमुख दावेदार हैं। टेस्ट कप्तान गिल और यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ भारत के टी20 मैचों में नहीं खेला हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद उन्हें एक महीने का आराम मिला है। ऐसे में उनके एशिया कप में खेलने की पूरी संभावना है।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का जल्द होगा एलान
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई (BCCI) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चयनकर्ता सभी विकल्पों पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए अपने विकल्प खुले रख रहे हैं।
यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि 28 सितंबर को होने वाले महाद्वीपीय टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में अगर भारत क्वालीफाई करता है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज इसके एक हफ्ते से भी कम समय में शुरू होगी। टी20 फाइनल के कुछ ही दिनों बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान, इस टी20 सीरीज के लिए भी चुने खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में खूब चला था बल्ला
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पिछले आईपीएल में 160 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 15 मैचों में 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए थे। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन ने 156 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
इस दौरान एक बीसीसीआई सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया,
"पांच हफ्तों का ब्रेक है और इस दौरान कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी टी20 टीम में सीधे शामिल हो सकते हैं। एशिया कप में 21 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 6 टी20 मैच होंगे, जो ज्यादा वर्कलोड नहीं है। हालांकि 17 सदस्यीय टीम को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता सभी विकल्पों पर विचार करेंगे।"
यूएई की पिचों और 6 महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, जायसवाल, गिल और सुदर्शन को टॉप ऑर्डर का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है।
2023 में वनडे डेब्यू करने वाले सुदर्शन टी20 में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। हालांकि सबसे बड़ा मुद्दा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की उपलब्धता पर है। दोनों गेंदबाजों को अगल-अगल फॉर्मेट के काम के बोझ के बाद सावधानीपूर्वक प्रबंधित किया गया है और चयन बैठक से पहले उनके फिटनेस आकलन से गुजरने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।