Asia Cup 2025: बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में क्यों नहीं मिली जगह? हेड कोच ने गिना दिए कई कारण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज एशिया कप-2025 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान किया। सलमान अली आगा को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई। टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। बाबर आजम को वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के टी20I कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एशिया कप-2025 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की। सलमान अली आगा को इस टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। 17 सदस्यीय इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है।
बाबर आजम को वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के टी20I कप्तान के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था, लेकिन महज 15 महीनों में ही उन्हें इस फॉर्मेट में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।
हेड कोच ने बताया कारण
पाकिस्तान के सीमित ओवरों के हेड कोच माइक हेसन ने इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुलासा किया कि इस स्टार बल्लेबाज को अपना स्ट्राइक रेट सुधारने के लिए कहा गया है, खासकर स्पिनरों के खिलाफ। बाबर टी20 इंटरनेशनल में वापसी के लिए बिग बैश लीग (बीबीएल) का सहारा ले सकते हैं।
कुछ सुधार की जरूरत है
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए माइक हेसन ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि बाबर को कुछ सुधार करने के लिए कहा गया है। उन्हें स्पिन के खिलाफ और स्ट्राइक-रेट में सुधार की जरूरत है। मुझे पता है कि वह इन पहलुओं पर इस समय काफी मेहनत कर रहे हैं।" बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रों में सुधार दिखाने का भी मौका है। वह इतना अच्छा खिलाड़ी है कि हम उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
जनवरी 2022 से बाबर का सभी टी20 मैचों में स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 122.91 रहा है। स्पिनरों के खिलाफ कम से कम 1000 गेंदों का सामना करने वाले 20 बल्लेबाजों में यह सबसे खराब है। मोहम्मद रिजवान को एशिया कप के लिए नजरअंदाज किया गया। उनका स्ट्राइक रेट 123.35 है।
बाबर का हालिया प्रदर्शन
बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में टी20 मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने 2025 के पीएसएल सीजन में हिस्सा लिया और पेशावर जालमी के लिए अपने आखिरी सात मैचों में 56*, 53* और 94 रन बनाए। पूर्व कप्तान हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में 47, 0 और 9 रन बनाए थे।
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।