Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Flashback: पाकिस्‍तान कभी भुलाए नहीं भूल पाएगा ये गम, कोहली-कुलदीप के सामने झेली थी सबसे बड़ी हार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो उसका लेवल कुछ अलग ही रहता है। ऐसा ही एक मैच 2023 एशिया कप वनडे में खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को ऐसी करारी शिकस्त दी जो वह शायद ही कभी भूल पाएगा। भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए थे। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 128 रन पर ढेर कर दिया।

    Hero Image
    Asia Cup Flashback: जब भारतीय बैटर्स ने पाक गेंदबाजों की उड़ाए थे होश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup Flashback India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है तो ये एक मैच नहीं, बल्कि ये एक जंग होती है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के फैंस की नजरें एशिया कप 2025 में होने वाले सबसे बड़े मैच पर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 सितंबर को भारत-पाक के बीच भिड़ंत होने वाली है, जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है। ऐसे में आज आपको बताते हैं एशिया कप के एक ऐसे मैच के बारे में जो भारत-पाक का सबसे चर्चित मैच रहा।

    ये मैच दो साल पहले यानी 10 और 11 सितंबर को खेला गया था। ये एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया था, जिसे शायद वो कभी नहीं पाएंगे। आइए आपको फ्लैशबैक पर ले चलते हैं।

    Asia Cup: जब भारत ने पाक गेंदबाजों की उड़ाए थे होश 

    दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2023 ODI) बीच एशिया कप 2023 का मैच रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उस वक्त भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार आगाज किया था। रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया।

    रोहित ने 56 और गिल ने 58 रन बनाकर भारत को मजबूत नींव दी। इसके बाद शुरू हुआ असली मैच, जब विराट कोहली और केएल राहुल ने मैदान पर एंट्री की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ दी।

    कोहली का हर शॉट ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें पहले से पता हो कौन-सी गेंद डाली जा रही है। उनके स्ट्रोक्स, उनकी टाइमिंग सब कुछ परफेक्ट थी। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल चोट से उबरकर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने भी हर किसी को हैरान कर दिया।

    बता दें कि पहले दिन यानी 10 सितंबर 2023 को बारिश ने मैच में खलल डाला और ये मैच को रोकना पड़ा। डे-नाइट मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था।

    पहले दिन टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद बनाकर लौटे। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे।

    बारिश की वजह से रिजर्व डे पर आया नतीजा

    कोहली-राहुल ने भारतीय टीम को दूसरे दिन शुरुआती झटकों से उबारा। दूसरे दिन रिजर्व डे पर भी मैच डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। फिर मैदान पर आए विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 194 बॉल पर 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। 

    राहुल ने 100वीं गेंद पर शतक जड़ा, ये शतक उनके वनडे क्रिकेट में ढाई साल बाद शतक बाद आया था। राहुल ने आखिरी बार 26 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी। ये राहुल की पाकिस्तान के खिलाफ भी पहली सेंचुरी रही।

    उनके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने शाहीन अफरीदी की बॉल पर सिंगल लेने के साथ अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा किया। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 356 रन का स्कोर खड़ा किया।

    कुलदीप के 'पंजा' से पाकिस्तानी बैटर्स ढेर

    इसके जवाब में 357 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पावरप्ले में 43 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत खराब रही। जहां टीम ने 5वें ही ओवर में इमाम-उल-हक का विकेट गंवा दिया। इमाम 9 रन ही बना सके, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच कराया।

    इसके बाद कप्तान बाबर आजम नंबर 3 पर बैटिंग करने आए, लेकिन उन्हें भी फखर जमान की तरफ शुरुआती ओवरों में खेलने में परेशानी हुई। जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक स्विंग से शुरुआत की और पाकिस्तान की नींव हिला दी।

    हालांकि टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।  मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने भी दबाव बढ़ाया और फिर आए भारत के स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव, जिनकी  हर गेंद जैसे पाकिस्तान के लिए पहेली बन गई।

    उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर पूरे 5 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह ये मैच ने 228 रन से जीत लिया। ये न सिर्फ एशिया कप में, बल्कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के इतिहास में सबसे बड़ी जीत बनी। बता दें कि 228 रन की जीत वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत भी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या रद होगा भारत-पाकिस्तान मैच? महामुकाबले से पहले 4 छात्रों ने कर दिया यह काम

    यह भी पढ़ें- Asia Cup IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव की आक्रमकता के सामने फीके दिखे पाकिस्‍तान के कप्‍तान, 14 सितंबर को होगा 'वॉर'