Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup में सचिन तेंदलुकर का वो रिकॉर्ड जिसे आज तक छू नहीं पाया कोई, क्या इस बार होगा करिश्मा?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रखी है। एशिया कप में भी उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं सका है। सचिन ने ये रिकॉर्ड बैट और गेंद दोनों से बनाया है।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर के नाम है एशिया कप में बड़ा रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप-2025 की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टीम को अपना पहला मैच मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलना है। एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। ये टीम आठ बार इस खिताब को जीत चुकी है। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, भारत के कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो अभी तक टूटे नहीं है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन क्रिकेट की दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक हैं। सचिन का 100वां शतक 2012 में एशिया कप में ही आया था। इस टूर्नामेंट में सचिन ने वो काम किया है जिसे अभी तक कोई भी भारतीय दोहरा नहीं पाया है और ये काम मुश्किल भी लगता है।

    जानिए क्या है रिकॉर्ड

    सचिन एशिया कप इतिहास के महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन तक पहुंच पाना आसान नहीं है। सचिन ने एशिया कप के 23 मैचों की 21 पारियों में कुल 971 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 85.47 का रहा है और उनका सर्वोच्च स्कोर 114 रन है। बैटिंग के अलावा सचिन ने बॉलिंग से भी कमाल किया है। हर तरह की गेंदबाजी में माहिर सचिन ने इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए हैं।

    सचिन एशिया कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी उनके पास तक नहीं आ सका है। सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसके बाद भी उनका ये रिकॉर्ड आज तक कायम है।

    भारत की कोशिश खिताब बचाने की

    भारत ने आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है जिसमें से सात बार वनडे और एक बार टी20 फॉर्मेट में विजेता बनी है। एशिया कप किस फॉर्मेट में खेला जाएगा इस बात का फैसला टूर्नामेंट के बाद होने वाले वर्ल्ड कप को देखकर किया जाता है। अगले साल भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है तो इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इसे अपने नाम किया था।

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने लंदन से किसे भेजा अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर? न क्रिकेटर न ही बीसीसीआई से है इस शख्स का ताल्लुक

    यह भी पढ़ें- BCCI ने कमाई के मामले में तोड़ा बंपर रिकॉर्ड, पांच साल में 14, 627 करोड़ की हुई इनकम

    comedy show banner
    comedy show banner