Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट, वनडे के बाद टी-20 में शुभमन युग की होगी शुरुआत, एशिया कप की टीम से मिल गए बड़े संकेत

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    एशिया कप के लिए हुए भारतीय टीम के एलान के बाद से ये बात साफ होती दिख रही है कि वनडे और टेस्ट के बाद टी20 में भी शुभमन गिल के युग की शुरुआत होने जा रही है। गिल को एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    शुभमन गिल को टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली : मुंबई में मंगलवार को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम टीम की घोषणा होते ही यह माना जा रहा है कि अब बीसीसीआई तीनों प्रारूप में एक ही कप्तान की रणनीति अपनाने जा रहा है। टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं और वनडे में वह उपकप्तान हैं। अब टी-20 में भी उन्हें उपकप्तान बनाने से यह लगभग तय हो गया है कि उन्हें भविष्य में तीनों प्रारूप में कप्तान के रूप में देख जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा फिलहाल वनडे में कप्तान हैं और सूत्रों की मानें तो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले वनडे सीरीज के बाद वह और विराट कोहली वनडे से संन्यास लेंगे। इसके बाद वनडे प्रारूप में शुभमन गिल ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और 2027 में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम उनकी अगुआई में ही उतरेगी।

    वहीं मौजूदा टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव 34 साल के हो गए हैं। 2026 टी-20 विश्व कप में अभी एक साल का समय बाकी है और माना जा रहा है कि इससे पहले टी-20 में भी शुभमन को कप्तान नियुक्त किया जाएगा। मुख्य कोच गौतम गंभीर और मौजूदा चयन समिति कप्तानी के मसले पर एकमत हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है...' रोहित शर्मा के खास दोस्त ने अजीत अगरकर को घेरा, लाइव टीवी पर पूछा गजब सवाल

    गिल ने दिखाया दम

    गिल पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने हालांकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और फिर इंग्लैंड के टेस्ट दौरे में भी कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कमाल का प्रदर्शन किया। गिल के नेतृत्व में टीम पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही। उन्होंने इस दौरे पर 750 से ज्यादा रन बनाए।

    गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछली बार जब शुभमन ने टी-20 क्रिकेट खेला था तब वह उपकप्तान थे। यह पिछले विश्व कप के बाद की बात है इसलिए उस समय भी हम स्पष्ट रूप से इसी दिशा में सोच रहे थे। अगरकर के इस बयान से स्पष्ट है कि शुभमन उनकी योजना का हिस्सा लंबे समय से रहे हैं।

    गिल ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया था और अगर सूर्यकुमार का बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन पिछले सत्र की तरह औसत रहता है तो शुभमन टी-20 में जल्दी ही कप्तान की भूमिका में दिख सकते हैं।

    सूर्यकुमार ने किया निराश

    आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्या का 2024 में बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उनका औसत 26.81 रहा, जो पिछले दो सत्र में उनके द्वारा बनाए गए 40 के उच्च स्तर से काफी कम है। सूर्या ने पिछले पांच टी-20 मैचों में 0, 12, 14, 0 और 2 रन बनाए थे। हालांकि कप्तान के रूप में परिणाम निश्चित रूप से उनके पक्ष में रहे हैं, लेकिन उन्हें एशिया कप से एक बल्लेबाज के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल हुए बाहर तो घिरने लगे गौतम गंभीर, हेड कोच के पुराने वीडियो ने मचा दिया बवाल