AUSvs SA Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया पूरी करेगी WTC की कसर, साउथ अफ्रीका के माथे पर शिकन! जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज में उसके घर में हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपने घर में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। साउथ अफ्रीका का टी20 में अच्छा रुतबा है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया उसे हल्के में नहीं लेगी। सभी की नजरें इस सीरीज पर होंगी। जानिए आप भारत में कैसे इस सीरीज का लुत्फ ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने लगभग दो महीने पहले ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये काफी अहम मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 में इस समय जीत के रथ पर सवार है। उसने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसके ही घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से पटका था। इस जीत के कारण वह आत्मविश्वास से लबरेज है। हालांकि, इस दौरे पर उसे मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की कमी खलेगी जो वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टीम में नहीं है।
जोश हेजलवुड गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हथियार होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका अपनी पूरी ताकत से उतरेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें- अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू कर दी तैयारी, मिचेल मार्श ने भारत के 'दुश्मन' को दी बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार 10 अगस्त से होगी
कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच मरारा क्रिकेट ग्राउंड डारविन में खेला जाएगा
कितने बजे शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच पहला मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा। नौ बजे टॉस होगा।
कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- इस भारतीय स्पिनर के सामने आते ही कांपने लगते हैं डेविड मिलर के पैर, सालों तक सामना करने के बाद भी नहीं बदल सके हालात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।