AUS vs SA 2nd ODI LIVE: लुंगी एनगिडी का पंजा, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार
AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे मैच में 84 रन से हराया। पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 98 रन से जीत हासिल की थी और अब दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs SA 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच आज यानी 22 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर री एरिना में खेला गया।
दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवर में 277 रन पर ऑलआउट हुई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू ब्रीट्जके (88) ने बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रन की पारी खेली। कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट एडम जम्पा ने लिए। उनके अलावा नाथन और जेवियर ने दो-दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने 74 गेंद पर 87 रन बनाए। इस तरह अफ्रीका की टीम 84 रन से मैच जीत गई।
SA vs AUS 2nd ODI Live: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में हराया
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 84 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। 278 रन का पीछा करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा जोश इंग्लिश ने रन बनाए। उनके बल्ले से 74 गेंद पर 87 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने पांच विकेट लिए।
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया का गिरा पांचवां विकेट
31वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन रहा। जोश इंग्लिश (78) और आरोन (6) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
SA vs AUS 2nd ODI Live: जोश इंग्लिश ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल के साथ ही जोश इंग्लिश ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 25 ओवर के खेल के बाद कंगारू टीम का स्कोर 121/4 रहा।
AUS vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है और 23 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन रहा।
AUS vs SA 2nd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
14 ओवर के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन रहा। जोश इंग्लिश (17) और कैमरन ग्रीन (14) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
AUS vs SA Live: ऑस्ट्रेलिया के गिरे दो विकेट
पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। नांद्रे ने एडन मार्करम को 6 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर लाबुशेन को लुंगी ने अपना शिकार बनाया।
SA vs AUS Live Score: 277 रन पर सिमटी अफ्रीका की पारी
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.1 ओवर में 277 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मैथ्यू ब्रीट्जके ने 88 रन बनाए। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 74 रन की पारी खेली।
AUS vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के गिरे 9 विकेट
पारी के 47वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के 9 विकेट गिरे। लुंगी (0) और केशव (12) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
AUS vs SA Live: साउथ अफ्रीका का गिरा छठा विकेट
41 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन रहा। ट्रिस्टन स्टब्स (69) और सेनुरन (2) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। 41वें ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने वियान मुल्डर को कैमरन ग्रीन के हाथों आउट कराया।
AUS vs SA Live: 200 रन के पार पहुंचा साउथ अफ्रीका का स्कोर
37 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 204/5 रहा। वियान मुल्डर (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (59) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
AUS vs SA Live: साउथ अफ्रीका के गिरे 5 विकेट
35 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 196/5 रहा। ट्रिस्टन स्टब्स (55) और वियान मुल्डर (2) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
SA vs AUS 2nd ODI Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार
पारी के 27वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन रहा। ट्रिस्टन (30) और मैथ्यू ब्रीट्जके (74) रन बनाकर खेल रहे हैं।
AUS vs SA 2nd ODI Live: मैथ्यू ब्रीट्जके ने जड़ा अर्धशतक
पारी के 20वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान 103 रन रहा। मैथ्यू ब्रीट्जके ने 48 गेंद पर 50 रन बनाए।
AUS vs SA 2nd ODI Live: 100 रन से पहले अफ्रीका को तीसरा झटका
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम जम्पा ने डी जोर्जी को अपनी गेंद पर ही उनका कैच लपककर उन्हें आउट किया। 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 90/3 रहा।
SA vs AUS 2nd ODI Live: अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन हो चुका है। मौजूदा समय क्रीज पर टोनी डी जॉर्जी (27) और मैथ्यू (21) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
AUS vs SA 2nd ODI Live: जेवियर बार्टलेट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सफलता
पारी के छठ ओवर की चौथी गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने रयान रिकेल्टन को 8 रन के निजी स्कोर पर जोश इंग्लिश के हाथों कैच आउट कराया। 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 26/2 रहा।
AUS vs SA 2nd ODI Live: तीसरे ओवर में आए 5 रन
तीसरे ओवर में डी जोर्जी और रयान रिक्लेटन की जोड़ी ने मिलकर 5 रन बनाए। 3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 7/1 रहा।
AUS vs SA 2nd ODI Live: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जेवियर बार्टलेट ने एडन मार्करम को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दो ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2/1 रहा।
AUS vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू
टॉस जीतने के साथ साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है। कप्तान एडन मार्करम और रयान रिक्लेटन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। कंगारू टीम के लिए पहला ओवर जोश हेजलवुड डालने आए।
SA vs AUS 2nd ODI Live Score: प्लेइंग-11 इस प्रकार
ऑस्ट्रेलिया-मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
दक्षिण अफ्रीका- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरान मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
AUS vs SA 2nd ODI Live: टेम्बा बावुमा को आराम
दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरे वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं। यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए लिया गया है। जून में WTC Final के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग से जूझना पड़ा था। पहले वनडे मैच में उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई थी, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने की सलाह दी। वह तीसरी वनडे मैच में वापसी करेंगे। उनकी जगह दूसरे वनडे मैच में आज एडन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं।
AUS vs SA 2nd ODI Live: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। इस मैच में अफ्रीका की टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा को आराम दिया गया है। उनकी जगह आज एडन मार्करम कप्तानी करेंगे।