Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: ब्रीट्ज्की के तूफान के बाद लुंगी एंगिडी के पंजे ने ऑस्ट्रेलिया को किया जख्मी, साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीता दूसरा वनडे

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:49 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 277 रन बनाए जिसके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की जीत के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज्की और लुंगी एंगिडी रहे।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में मिली हार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैथ्यू ब्रीट्ज्की की शानदार पारी और इसके बाद लुंगी एंगिडी की कहर बरपाती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम नतमस्तक हो गई और शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 84 रनों से उसे हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 277 रन ही बनाए थे। मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवरों में 193 रनों पर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के लिए ब्रीट्ज्की ने 78 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। वहीं लुंगी एंगिडी ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच हारने पर विवश कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। 

    कमजोर पड़ी ऑस्ट्रेलिया

    गेंदबाजों द्वारा लुटाए गए रनों के बाद बारी थी कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस टारगेट को हासिल करें। सबसे ज्यादा उम्मीदें ट्रेविस हेड (6) से थीं जिन्हें नांद्रे बर्गर न एडेन मार्करम के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को पहला और बड़ा झटका दिया। इसके बाद लुंगी एंगिडी ने मार्नस लाबुशेन (1) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा दिया। कप्तान मिचेल मार्श को वियान मुल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई। मार्श 25 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। 38 रनों पर ही अपने तीन विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुसीबत में थी।

    यहीं से फिर कैमरन ग्रीन और इंग्लिस के बीच साझेदारी पनपनी शुरू हुई। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 105 के कुल स्कोर पर मुथुसामी ने ग्रीन की पारी का अंत कर दिया और इसी के साथ 67 रनों की साझेदारी भी टूट गई। ग्रीन ने 54 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाए। बर्गर ने फिर एलेक्स कैरी 13 और एंगिडी ने एरॉन हार्डी को 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।

    एंगिडी ने इंग्लिस को भी शतक पूरा नहीं करने नहीं दिया। एंगिडी ने 74 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से ये पारी खेली। यहां से फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार विकेट खोती रही और 193 रनों पर ढेर हो गई।

    एंगिडी के अलावा बर्गर और मुथुसामी के हिस्से दो-दो विकेट आए। मुल्डर के हिस्से एक विकेट आया।

    ब्रीट्ज्की ने बचाया

    इससे पहले, साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्करम को जेवियर बाटर्लेट ने आउट किया। वह खाता तक नहीं खोल पाए। बार्टलेट ने फिर रियान रिकेलटन को पवेलियन की राह दिखाई। वह आठ रन ही बना सके। टोनी डी जोर्जी और ब्रीट्ज्की ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। तभी लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने जोर्जी को पवेलियन की राह दिखाई। वह 38 रन ही बना सके।

    ब्रीट्ज्की को फिर ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला और दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 179 रनों के कुल स्कोर पर ब्रीट्ज्की को नाथन एलिस ने आउट कर उनके शतकीय अरमान ठंडे कर दिए। एलिस ने डेवाल्ड ब्रेविस को एक रन से आगे नहीं जाने दिया।

    अंत में वियान मुल्डर और केशव महाराज ने अच्छी पारियां खेल टीम को 250 के पार पहुंचाया। इन दोनों के बल्ले चलाने से पहले स्टब्स भी आउट हो गए थे। उन्होंने 87 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। मुल्डर ने 26 और महाराज ने नाबाद 22 रन बनाए।