Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम का एलान, 2 टेस्‍ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    Ind A vs Aus A अगले महीने होने वाले भारत दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिए ए टीम की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच अगले महीने 2 टेस्‍ट और 3 अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चार दिवसीय टेस्‍ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क में होगी।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया ए टीम का एलान हुआ। इमेज- क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत दौरे के लिए ऑस्‍ट्रेलिए ए टीम का एलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच अगले महीने 2 अनऑफिशियल टेस्‍ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 3 अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों चार दिवसीय टेस्‍ट मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशेज सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम में जगह बनाए रखने की सैम कोंस्टास की राह अब थोड़ी मुश्किल हो गई है। सलामी बल्लेबाज को अगले महीने भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम में चुना गया है। कोंस्टास एकमात्र मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी थे जिन्हें भारत ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए चुना गया था।

    ऑस्ट्रेलिया का पूरा फोकस 2027 की शुरुआत में होने वाले अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दौरे के लिए उभरते खिलाड़ियों को तैयार करने पर है। कूपर कोनोली, टॉड मर्फी और नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया ए की 14 सदस्यीय चार दिवसीय टीम में शामिल हैं।

    वनडे मैचों के लिए कम एक्‍सपीरियंस वाली टीम को चुना गया है। इस टीम में 5 खिलाड़ी 21 वर्ष से कम उम्र के हैं और कोई भी 26 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं है। रेड बॉल के ज्‍यादातर प्‍लेयर शेफील्ड शील्ड सीजन के शुरुआती दौर के लिए स्वदेश लौटेंगे। इसकी शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी, जो भारत ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के 26 सितंबर को समाप्त होने के एक सप्ताह बाद होगा।

    ऑस्ट्रेलिया ए टीम

    चार दिवसीय टीम

    जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट।

    वनडे टीम

    कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

    ऑस्ट्रेलिया ए का भारत दौरा

    • 16-19 सितंबर: पहला चार दिवसीय मैच, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
    • 23-26 सितंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
    • 30 सितंबर: पहला एक दिवसीय मैच, ग्रीन पार्क, कानपुर
    • 3 अक्टूबर: दूसरा एक दिवसीय मैच, ग्रीन पार्क, कानपुर
    • 5 अक्टूबर: तीसरा एक दिवसीय मैच, ग्रीन पार्क, कानपुर

    यह भी पढ़ें- Brett Lee ने भारत के नन्‍हे फैन के सामने हाथ जोड़कर कहा - 'सत श्री अकाल', VIDEO दिलों पर कर रहा राज