AUS W vs IND W: ऑस्ट्रेलिया के सामने फुस्स हुई भारतीय ए महिला टीम, गंवाई टी20 सीरीज; एलिसा हीली-किम गार्थ ने काटा गदर
भारतीय महिला ए टीम की कप्तान राधा यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया महिला-ए टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 15.1 ओवर्स में सिर्फ 73 रन बनाकर सिमट गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला-ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरा हाल है। तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय-ए टीम महज 73 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 114 रन से मैज जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारतीय महिला ए टीम की कप्तान राधा यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया महिला-ए टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 15.1 ओवर्स में सिर्फ 73 रन बनाकर सिमट गई।
एलिसा हीली ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तहालिया विलसन और एलिसा हीली ने टीम को तेज शुरुआत दी। टीम ने पहला विकेट 95 के स्कोर पर गंवाया। विलसन 43 रन बनाकर आउट हुईं। एलिसा हीली ने शानदार 70 रन की पारी खेली। एनिका ने 35 रन का योगदान दिया। कप्तान राधा ने दो विकेट चटकाए।
मात्र दो बल्लेबाजों ने छुआ दहाई आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 5 गेंद का सामना करते हुए 3 बनाकर आउट हो गई। उमा छेत्री अपना खाता भी नहीं खोल सकी। राघवी बिष्ट भी सिर्फ 5 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गई।
गार्था ने चटकाए चार विकेट
विकेटों का ऐसी पतझड़ लगी की सिर्फ 2 ही ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिसमें दिनेश वृंदा ने 21 जबकि मिनू मानी ने 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में किम गार्थ का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 3 ओवर्स में सिर्फ 7 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।