AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने ODI और T20I स्क्वाड का किया एलान, ट्रेविस हेड सहित इन धाकड़ों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड की घोषणा कर दी है। मिच ओवन को पहली बार स्क्वाड में शामिल किया गया है जबकि मैट शॉर्ट की वापसी हुई है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड भी टीम में लौट आए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 अगस्त से होगी। बल्लेबाज मैट शॉर्ट की स्क्वाड में वापसी हुई है।
मिच ओवन को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके प्रभावित किया था। मिचेल मार्श नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- 145 साल और 561 टेस्ट में पहली बार बना अजब रिकॉर्ड, WTC Final 2025 को कभी भूल नहीं पाएंगे क्रिकेट फैंस!
कई खिलाड़ियों की हुई छुट्टी
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। शॉन एबट, जैक फ्रेजर मैकगर्क, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी के नाम इसमें शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर ध्यान लगाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, 'हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हैं और वेस्टइंडीज में जिस तरह टीम में गहराई व लचीलापन नजर आया, वो काफी सकारात्मक है। बल्लेबाजी में पोजीशन बदलने से लेकर पारी में किसी भी समय गेंदबाजी करने की क्षमता देखकर काफी अच्छा लगा।'
Introducing our Australian Men's T20I and ODI squads for the Top End series against South Africa 👊 pic.twitter.com/luzX8QIkw2
— Cricket Australia (@CricketAus) July 30, 2025
हेड-हेजलवुड टीम में लौटे
उन्होंने आगे कहा, 'मिच ओवन और मैक कुहनेमन ने डेब्यू किए और नाथन एलिस ने सभी पांच मैच खेले, जो कि बढ़िया बात रही। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की वापसी हुई, जिससे हमारा बतौर ग्रुप प्रत्येक मौके पर ध्यान रखते हुए अच्छी तरह आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।'
ऑस्ट्रेलिया का टी20आई स्क्वाड इस प्रकार है:
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, बेन ड्वारहुईस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जंपा।
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड इस प्रकार है:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारहुईस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जंपा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज कार्यक्रम
- पहला टी20 - 10 अगस्त, डारविन
- दूसरा टी20 - 12 अगस्त, डारविन
- तीसरा टी20 - 16 अगस्त, कैर्न्स
- पहला वनडे - 19 अगस्त, कैन्स
- दूसरा वनडे - 22 अगस्त, मैके
- तीसरा वनडे - 24 अगस्त, मैके
यह भी पढ़ें- WI vs AUS: न जड़ा शतक न ही तोड़ा कोई रिकॉर्ड, फिर भी Travis Head ने रच दिया इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।