India vs Pakistan: कुलदीप-सूर्यकुमार यादव नहीं, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराने के बाद रविवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से शिकस्त दी। सूर्या ने कप्तानी पारी खेली वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदने के बाद रविवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने मैन इन ग्रीन को 7 विकेट से शिकस्त दी। सूर्या ने कप्तानी पारी खेली, वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। उन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि, मैच के बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव या सूर्यकुमार यादव को इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल नहीं दिया। ट्रेनिंग असिस्टेंट नुवान सेनेविरत्ने ने अक्षर पटेल को इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल पहनाया। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। अक्षर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.50 की इकोनॉमी से 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर ने हसन नवाज का कैच लिया।
Consecutive POTMs 😎
Fielding on point ✅
Recognising captain's knock 😃
'Impact'ful @akshar2026 and @imkuldeep18 talk about it all after #TeamIndia's 2⃣nd win of #AsiaCup2025 👍 👍 - By @RajalArora
Watch 🎥 🔽 https://t.co/obmyBgWFQa
— BCCI (@BCCI) September 15, 2025
अपनी गेंदबाजी को लेकर अक्षर ने कहा, लास्ट मैच मैंने खेला था तो मुझे लगा कि मैं जिस स्पीड से डाल रहा था, उससे बल्लेबाज को शॉट खेलने में आसानी हो रही थी। इसलिए आज मैंने कोशिश कि पहले ओवर में गेंद को थोड़ा स्लो रखूं। वहीं फील्डिंग को लेकर उन्होंने कुलदीप यादव से कहा कि मेरे भाई का कैच था ऐसे में मुझे इसे कहीं से भी पकड़ना था। अक्षर ने कुलदीप की गेंद पर ही हसन नवाज का कैच लिया था।
एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 128 रन के टारगेट को चेज कर लिया था। सूर्या 37 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।