Asia Cup 2025: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टीम में जगह क्यों नहीं बनती? पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बता दी सच्चाई
9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित की। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिरी इन दोनों अनुभवी प्लेयर्स को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया। इस टीम में दो अनुभवी प्लेयर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नजर अंदाज किया गया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिरी इन दोनों प्लेयर्स को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज ने इस सवालों का जवाब दिया है।
वह मेन प्लेयर नहीं हैं
मोहम्मद हफीज ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर कहा, "उन्हें मेन प्लेयर कहना गलत और अनुचित होगा। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस समय पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य खिलाड़ी नहीं हैं। मुख्य खिलाड़ी वे होते हैं जो पाकिस्तान के लिए मैच जीतते हैं।"
ये प्लेयर जिता रहे हैं मैच
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम पिछले डेढ़-दो सालों देखें तो सलमान अली आगा, सैम अयूब और हसन नवाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। हम उनके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वे ही हैं जो इस समय पाकिस्तान के लिए मैच जीत रहे हैं।"
हफीज ने शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी जोड़ी के प्रदर्शन पर भी बात की। शाहीन शाह अफरीदी को तो टीम में जगह दी गई है, लेकिन नसीम शाह को सिलेक्टर्स ने नहीं चुना।
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते शाह बाहर
हफीज ने कहा, "दोनों को मैदान पर पूरी तरह से समर्पित होना होगा। इसके बिना पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलेंगे। यही बात नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी पर भी लागू होती है। वे पाकिस्तान के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।" नसीम शाह का बाहर होना पूरी तरह से प्रदर्शन पर आधारित मामला नहीं लगता। उनके चोटिल रिकॉर्ड के कारण ही सिलेक्टर्स को वर्कलोड मैनेजमेंट संबंधी चिंताओं के कारण उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।