Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs USA U19: वैभव सूर्यवंशी के आउट होते ही रुका मुकाबला, 1-2 नहीं मैच में 3 बार पड़ी खलल

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 05:24 PM (IST)

    अंडर-19 विश्‍व कप 2026 की गुरुवार, 15 जनवरी से शुरुआत हुई। भारतीय टीम का पहले ही मुकाबले में यूएसए से सामना हो रहा है। भारतीय कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वैभव ने बनाए 2 रन।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 विश्‍व कप 2026 की गुरुवार, 15 जनवरी से शुरुआत हुई। भारतीय टीम का पहले ही मुकाबले में यूएसए से सामना हो रहा है। भारतीय कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हेनिल पटेल के पंजे के चलते पूरी यूएसए टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई।

    वैभव मैदान पर उतरे

    अब फैंस को उम्‍मीद थी कि वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिलेगा। वैभव और कप्‍तान आयुष 108 रन चेज करने के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि, बिहार के वैभव बल्‍ले से धमाल नहीं कर पाए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ऋत्विक अप्पिडी ने वैभव को बोल्‍ड किया। वैभव ने 4 गेंदों पर 2 रन की पारी खेली। इसके बाद तो ऋत्विक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    लेग स्टंप उड़ गया

    ऋत्विक ने सही लेंथ पर गेंद फेंकी और बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने से तिरछी होकर निकली, सूर्यवंशी ने आक्रामक होकर ऑन-साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की। बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और लेग स्टंप उड़ गया। यूएसए के प्‍लेयर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, वैभव के आउट होने के कुछ देर बाद ही मुकाबले को रोकना पड़ा। दरअसल, 4 ओवर के बाद खराब लाइट और फिर बारिश के चलते बार-बार मुकाबले को रोकना पड़ रहा है।

    बिजली कड़कने के बाद बाहर गए प्‍लेयर

    4 ओवर का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। वेदांत त्रिवेदी 2 और आयुष 15 रन बनाकर नाबाद हैं। 4:40 बजे बिजली कड़कने के कारण खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर चले गए। बारिश नहीं हो रही थे, लेकिन एहतियात के तौर पर प्‍लेयर्स को मैदान से बाहर कर दिया गया। 4:45 बजे बारिश शुरू हो गई। ऐसे में पिच को कवर कर दिया गया। 5:20 बजे बारिश तेज हो गई है। ऐसे में और कवर लाकर मैदान को ढका गया। आसमान में अंधेरा छा रहा है।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs USA U19: बल्‍लेबाजी से पहले गेंदबाजी में छाए वैभव सूर्यवंशी, 2 गेंदों में ही कर दिया कमाल

    यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्‍व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्‍य की झलक