Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs HK Live Streaming: 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-हांगकांग, यूं फ्री में देखें लाइव मैच

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:20 PM (IST)

    BAN vs HK Live Streaming in India एसीसी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हांगकांग का मुकाबला 11 सितंबर को अबू धाबी में होगा। हांगकांग को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार मिली जबकि बांग्लादेश अपना पहला मैच खेलने को तैयार है। बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास और हांगकांग की कप्तानी यासिम मुर्तजा करेंगे।

    Hero Image
    BAN vs HK Live Streaming: 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-हांगकांग

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BAN vs UAE Live Streaming: एसीसी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हांगकांग की भिड़ंत गुरुवार यानी 11 सितंबर को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होनी है। यह टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला होगा।

    बांग्लादेश की टीम, हांगकांग पर भारी पड़ सकती है। जहां हांगकांग को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान से 94 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं अब उनकी नजरें दमदार वापसी पर होगी।

    अफगानिस्तान की ओर से सदीकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप के ओपनर में शानदार अर्धशतक जमाए थे और टीम ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हांगकांग की पारी 94/9 पर सिमट गई।

    पहले मैच में मिली हार के बावजूद हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की उम्मीद करेगी। बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास के पास है, जबकि हांगकांग टीम की कमान यासिम मुर्तजा के पास है। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे ये मैच फ्री में देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs HK मैच की Live Details

    कब खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम हांगकांग का मैच?

    बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 (Bangladesh Vs Hong Kong Asia Cup 2025) का तीसरा मैच 11 सितंबर 2025 को खेला जाना है।

    कितने बजे से खेला जाएगा BAN vs HK का मैच?

    बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि स्थानीय समय, यूएई के हिसाब से शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। 

    कहां खेला जाएगा BAN vs HK का Asia Cup 2025 का मैच

    बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।

    कहां देखें बांग्लादेश बनाम हांगकांग के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में फैंस Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं, जबकि टीवी पर ये मुकाबला Sony Sports 1 और Sony Sports 5 पर उपलब्ध रहेगा। वहीं, हिंदी कमेंट्री के लिए Sony Sports 3 और तमिल/तेलुगु कमेंट्री के Sony Sports 4 पर ये मैच देख सकते हैं।

    BAN vs HK Head to Head Record

    कुल खेले गए मैच- 1

    हांगकांग ने जीता- 1

    बांग्लादेश की जीत-0

    हांगकांग और बांग्लादेश के बीच टी20I फॉर्मेट में केवल एक ही बार भिड़ंत हुई है, जो कि 2014 में 19 मार्च को टी20 विश्व कप के मैच में हुई थी। उस मैच को हांगकांग ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत लिया था।

    BAN vs HK की टीमें-

    बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और शैफ उद्दीन।

    हांगकांग- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद और मोहम्मद वहीद।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup AFG vs HK: 103 T20i खेलने वाले देशों में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, हांगकांग को हार के साथ लगा डबल झटका

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Streaming: भारत-यूएई के बीच महाजंग आज, कैसे फ्री में लाइव देखें एशिया कप का दूसरा मैच