T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की फिर हुई फजीहत! ICC के सामने टेके घुटने? भारत नहीं आने के लिए सुझाया नया रास्ता
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 में श्रीलंका में खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सदस्यों से ग्रुप बदलने का आग् ...और पढ़ें

भारत में होने हैं बांग्लादेश के मैच।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 में श्रीलंका में खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सदस्यों से ग्रुप बदलने का आग्रह किया है। बीसीबी ने यह प्रस्ताव शनिवार को ढाका में आईसीसी प्रतिनिधियों के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान रखा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी ने जोर देकर कहा कि उन्हें आयरलैंड की जगह ग्रुप सी में रखा जाए ताकि वे अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सकें।
आयरलैंड को कोलंबो में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान से खेलना है, जबकि उनका आखिरी ग्रुप मैच कैंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ होना है। दूसरी ओर बांग्लादेश वर्तमान में ग्रुप बी में है। बांग्लादेशक को कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड से खेलने है। इसके बाद मुंबई में बांग्लादेश की टक्कर नेपाल से होनी है।
बीसीबी ने मीटिंग के बाद बयान जारी किया। इस बयान के मुताबिक, "बीसीबी ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अपने अनुरोध को दोहराया। बोर्ड ने टीम, बांग्लादेशी फैंस और मीडिया की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार के विचारों और चिंताओं को भी शेयर किया।"
विश्व कप में बांग्लादेश का शेड्यूल
- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: 7 फरवरी, कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम इटली: 9 फरवरी, कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: 14 फरवरी, कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम नेपाल: 17 फरवरी, मुंबई
क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के बाद मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए विश्व कप के लिए भारत आने से मना कर दिया है। बांग्लादेश ने आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग थी। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने में कम समय बचा है, ऐसे में शेड्यूल में बदलाव संभव नहीं हो पा रहा है। अब बीसीबी ने अपने ग्रुप का ही बदलने की मांग कर दी है।
7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले विश्व कप में 20 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। बांग्लादेश टीम ग्रुप सी में है। वहीं भारतीय टीम ग्रुप ए का हिस्सा है। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप
- ग्रुप ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान।
- ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान।
- ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल।
- ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात।
यह भी पढ़ें- जबरदस्ती की मांग पर अड़े बीसीबी को समझाने बांग्लादेश जाएंगे आईसीसी के अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।