Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL: वनडे सीरीज के लिए बांग्‍लादेश ने किया टीम का एलान, दिग्‍गजों की हुई वापसी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:17 PM (IST)

    बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच 2 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बांग्‍लादेश ने 16 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है। 

    Hero Image

    16 सदस्‍यीय टीम का एलान। इमेज- आईसीसी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस स्‍क्वॉड में 16 प्‍लेयर्स को जगह दी गई है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की चोट के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा टी20 कप्तान लिटन दास को टीम में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल पाए थे। शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और मोहम्मद नईम को भी टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने संन्‍यास का एलान किया था। ऐसे में वह इस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

    समय सबसे अच्‍छा मरहम

    मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि दास को वनडे टीम में अपनी जगह बनाने का मौका दिया जाना महत्वपूर्ण था। अशरफ ने कहा, "लिटन दास खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन समय सबसे अच्छा मरहम है। वह टी20 कप्तान हैं इसलिए हम अगले टी20 विश्व कप तक उन पर विचार कर सकते हैं।"

    चीफ सिलेक्‍टर ने कहा, "अगर किसी को फॉर्म में लौटना है, तो उसे लंबे समय तक मैदान पर रहना चाहिए। हमें लगता है कि लिटन वनडे से टी20 में अपनी फॉर्म को वापस ला सकते हैं।"

    5 तेज गेंदबाजों को दी जगह

    बांग्लादेश की टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, "हमने वनडे टीम में पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद चोट से वापसी कर रहे हैं। हम नाहिद राणा के वर्कलोड मैनेजमेंट को भी ध्यान में रखते हैं, इसलिए हमने चुनने के लिए पर्याप्त विकल्प रखे हैं।" सीरीज के पहले दो मुकाबले 2 जुलाई और 5 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 8 जुलाई को पल्लेकेले में होगा।

    सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 2 जुलाई
    • दूसरा वनडे: 5 जुलाई
    • तीसरा वनडे: 8 जुलाई

    बांग्लादेश टीम

    मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं यश वगाड़िया? जिनकी भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान बीच मैदान में हुई एंट्री, जानें क्या है राज