Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs HK Head To Head: बांग्‍लादेश पर भारी पड़ती है हांगकांग टीम, आंकड़े देख आपको भी नहीं होगा यकीन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में गुरुवार को बांग्‍लादेश का सामना हांगकांग से होगा। ग्रुप बी की यह दोनों टीम अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में टकराएंगी। हांगकांग ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। पहले ही मैच में अफगानिस्‍तान ने हांगकांग टीम को 94 रन से रौंदा। ऐसे में अब टीम की नजर वापसी पर होगी। दूसरी ओर बांग्‍लादेश जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

    Hero Image
    वापसी पर होगी बांग्‍लादेश टीम की नजर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में गुरुवार को बांग्‍लादेश का सामना हांगकांग से होगा। ग्रुप बी की यह दोनों टीम अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में टकराएंगी। हांगकांग ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही मैच में अफगानिस्‍तान ने हांगकांग टीम को 94 रन से रौंदा। ऐसे में अब टीम की नजर वापसी पर होगी। दूसरी ओर बांग्‍लादेश एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी।

    11 साल पहले हुई थी जंग

    बांग्‍लादेश और हांगकांग के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 11 साल पहले 2014 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो यह चौंकाने वाला है। हांगकांग टीम बांग्‍लादेश पर भारी पड़ती है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक 1 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। इसमें हांगकांग ने बाजी मारी है।

    2 विकेट से जीता था मुकाबला

    20 मार्च 2014 को बांग्‍लादेश की टक्‍कर हांगकांग से हुई थी। बांग्‍लादेश के होम ग्राउंड चटगांव में हुए इस मुकाबले को हांगकांग ने 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया था। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश ने 108 रन बनाए थे। 6 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। नदीम अहमद ने 4 और निजाकत खान ने 3 विकेट चटकाए थे। जवाब में हांगकांग ने आखिरी ओवर में इस लो स्‍कोरिंग मैच को जीत लिया था।

    मुनीर डार ने सबसे ज्‍यादा 36 रन बनाए थे। इरफान अहमद ने 34 रन की पारी खेली थी। निजाकत खान और हसीब अमजद ने 12-12 रन की पारी खेली थी। शाकिब अल हसन को 3 सफलताएं मिली थीं। वहीं महमूदुल्लाह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए थे।

    हेड टू हेड के आंकड़े

    • कुल मैच: 1
    • हांगकांग जीता: 1
    • बांग्‍लादेश जीता: 0

    बांग्‍लादेश टीम

    लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

    हांगकांग टीम

    यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।

    यह भी पढ़ें- BAN vs HK Live Streaming: 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बांग्लादेश-हांगकांग, यूं फ्री में देखें लाइव मैच

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के बीच पाकिस्‍तान को मिली बड़ी खुशखबरी, ट्राई सीरीज में जीत का ICC से मिला इनाम