Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह तो भड़क उठा BCCI, ई-मेल लिख सेलेक्ट करने का दिया फरमान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है इस बात से बीसीसीआई काफी नाराज है। इस संबंध में बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनजेर अबे कुरुविल्ला ने एक ई-मेल लिखा है और अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात कही है।

    Hero Image
    केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दोनों ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज और केएल राहुल। वो दो खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया की सफलता में योगदान दिया। सिराज ने जहां अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा तो वहीं राहुल ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ये दोनों लंबे समय से अच्छा कर रहे हैं और फिर भी टीम में जगह नहीं बना सके। इसे लेकर बीसीसीआई को गुस्सा आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के लिए जब साउथ जोन ने अपनी टीम का एलान किया तो उसमें न राहुल का नाम था और न ही सिराज का। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन का नाम भी टीम में नहीं है। ये देख बीसीसीआई को गुस्सा आ गया और उसने राज्य़ संघों को ई-मेल लिख दिया।

    अनुबंधित खिलाड़ियों को मिले प्राथमिकता

    बीसीसीआई ने अपने ई-मेल में राज्य संघों के ये साफ कहा है कि अगर अनुबंधित खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो उन्हें प्रथामिकता देनी चाहिए। साउथ जोन ने इन सभी चार खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया वो भी तब जब ये सभी खेलने को तैयार थे। बीसीसीआई क्रिकेट ऑपरेशन के जनरल मैनेजर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविल्ला ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जोनल कनवेनर और राज्य संघों को ईमेल लिखा। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

    कुरुविल्ला ने लिखा है, "प्रतिद्वंद्विता के स्तर को उच्च बनाए रखने और इसकी प्रतिष्ठा के लिए ये जरूरी है कि इस समय भारतीय टीम के जो भी मौजूदा खिलाड़ी हैं उनका चयन उनकी जोनल टीम में किया जाए। मैं जोनल कनवेनर से अनुरोध करता हूं कि भारतीय टीम के जो भी मौजूदा खिलाड़ी उपलब्ध हैं उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जाए।"

    एशिया कप के लिए नहीं मिली जगह

    अगले महीने से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप-2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान किया है। एशिया कप की टीम में मोहम्मद सिराज और केएल राहुल दोनों को जगह नहीं मिली है। राहुल तो लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं सिराज को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। सिराज को संभवतः आराम दिया गया है। वह इंग्लैंड दौरे पर सभी पांचों मैच खेले थे। इसी के चलते उनको आराम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- BCCI से करार करने पर अब कंपनियों को लगेगा डर, जो बना स्पांसर वो हो गया बर्बाद,दिवालिया होने की आई नौबत

    यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर के दोस्तों की होने वाली है छुट्टी, BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानिए कौन ले सकता है जगह