Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India Home Season Venue: दिल्ली-कोलकाता मैच के वेन्यू में अदला-बदली... BCCI ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:19 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलनी है। वहीं टीम इंडिया को इस साल अपने घर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। इन सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल में दो बड़े बदलाव किए हैं।

    Hero Image
    BCCI ने Team India के इन मैचों का बदला वेन्यू

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Home Season Venue: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेलनी है। वहीं, टीम इंडिया को इस साल अपने घर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच, वनडे और टी20 मैच खेलने हैं। इन सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल में दो बड़े बदलाव किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के खिलाफ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, जो कि अहमदाबाद में खेली जाएगी। इसके दूसरा टेस्ट के वेन्यू में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के वेन्यू को बदला गया हैं।

    BCCI ने Team India के इन मैचों का बदला वेन्यू

    दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में खेलनी है, जिसका पहला मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच जो कि पहले कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

    इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच जो कि 14 नवंबर 2025 को खेला जाना है। उसके वेन्यू में भी बदलाव हुआ है। ये मुकाबला जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना था अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

    दूसरी ओर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के फिर से ठीक करने के कारण, टीम इंडिया (सीनियर महिला) और ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच वनडे सीरीज को शिफ्ट कर दिया गया है। अब शुरुआत के दो वनडे मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और फाइनल वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्डेयिम में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ी में दिखा जोश, लॉड्स से सामने आया प्रैक्टिस सेशन का VIDEO

    बता दें कि साउथ अफ्रीका मेंस ए टीम और इंडिया ए के बीच 30 अक्टूबर 2025 से दो मल्टी डे मैचों और तीन वनडे मैचों खेले जाएंगे। दोनों मल्टी डे मैच बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेले जाएंगे। वहीं तीन वनडे मैच जो इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने थे, उसे अब राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।

    Australia Women's Tour of India

    क्रम: तारीख समय मैच  वेन्यू
    1. 14 सितंबर 2025 1:30 PM पहला वनडे न्यू चंडीगढ़
    2. 17 सितंबर 2025 1:30 PM दूसरा वनडे न्यू चंडीगढ़
    3. 20 सितंबर 2025 1:30 PM तीसरा वनडे नई दिल्ली

    Australia Men's A Team Tour of India

    क्रम: तारीख मैच समय वेन्यू
    1.  16 सितंबर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक पहला मल्टी डे मैच 9:30 AM लखनऊ
    2. 23 सितंबर 2025 से 26 सितंबर दूसरा मल्टी डे 9:30 AM लखनऊ
    3. 30 सितंबर 2025  पहला वनडे  1:30 PM कानपुर
    4.  3 अक्टूबर 2025 दूसरा वनडे 1:30 PM कानपुर
    5. 5 अक्टूबर 2025 तीसरा वनडे 1:30 PM कानपुर

    West Indies Men's Tour of India

    क्रम: तारीख मैच समय वेन्यू
    1. 2 अक्टूबर 2025 से 6 अक्टूबर तक पहला टेस्ट  9:30 Am अहमदाबाद
    2.  10 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर दूसरा टेस्ट 9:30 AM नई दिल्ली

    South Africa Men's A Team Tour of India 

    क्रम: तारीख मैच समय  वेन्यू
    1. 30 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 पहला मल्टी डे 9:30 AM  BCCI COE
    2.  6 नवंबर से 9 नवंबर 2025 दूसरा मल्टी डे 9:30 AM BCCI COE
    3. 13 नवंबर  पहला वनडे डे 1:30 PM राजकोट
    4.  16 नवंबर 2025 दूसरा वनडे 1:30 PM राजकोट
    5. 19 नवंबर 2025 तीसरा वनडे 1:30 PM राजकोट

    South Africa Tour of India

    क्रम: तारीख मैच समय वेन्यू
    1. 14 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 पहला टेस्ट 9:30 AM कोलकाता
    2.  22 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 दूसरा टेस्ट 9:30 AM गुवाहाटी
    3.  30 नवंबर 2025  पहला वनडे 1:30 PM रांची
    4.  3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे 1:30 PM रायपुर
    5.  6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे 1:30 विजाग
    6. 9 दिसंबर 2025 पहला टी20I 7 बजे PM कट्टाक
    7. 11 दिसंबर 2025 दूसरा टी20I 7 PM न्यू चंडीगढ़
    8. 14 दिसंबर 2025 तीसरा टी20I 7 PM धर्मशाला
    9. 17 दिसंबर 2025 चौथा टी20I 7 PM लखनऊ
    10. 19 दिसबर 2025 पांचवां टी20I 7 PM अहमदाबाद