Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज गेंदबाजी शिविर में शामिल हुए अंशुल और राणा, श्रेयस अय्यर और सुयश शर्मा ने भी BCCI उत्कृष्टता केंद्र में किया अभ्यास

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:55 PM (IST)

    इस सीजन में 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होने वाले घरेलू सत्र को देखते हुए बीसीसीआई ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में तेज गेंदबाजों के लिए विकास शिविर लगाया। बीसीसीआई की ओर से जारी शिविर की वीडियो में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज हर्षित राणा और अंशुल कंबोज शिविर की विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास करते नजर आए।

    Hero Image
    अभ्‍यास करते नजर आए श्रेयस अय्यर। इमेज- बीसीसीआई

     बेंगलुरु, आइएएनएस: इस सीजन में 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होने वाले घरेलू सत्र को देखते हुए बीसीसीआई ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र में तेज गेंदबाजों के लिए विकास शिविर लगाया। बीसीसीआई की ओर से जारी शिविर की वीडियो में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज हर्षित राणा और अंशुल कंबोज शिविर की विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सुयश शर्मा और श्रेयस अय्यर भी यहां देखे गए, जिससे संकेत मिलता है कि वे भी उत्कृष्टता केंद्र में नियमित फिटनेस परीक्षण का हिस्सा थे। शिविर इसमें 22 तेज गेंदबाज, 14 लक्षित तेज गेंदबाज और अंडर-19 समूह के आठ तेज गेंदबाजों ने कौशल और फिटनेस के विभिन्न पहलुओं के गहन कार्यक्रम में भाग लिया।

    इसके बारे में बीसीसीआई ने रविवार को अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि खिलाड़ियों ने फिटनेस मूल्यांकन के अलावा बीसीसीआई उत्कृष्टता केंद्र के तेज गेंदबाजी कोच ट्राय कूली के मार्गदर्शन में कौशल विकास और सामरिक कौशल निर्माण पर भी काम किया, जिससे आगामी सत्र के लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित हुई।

    इस वीडियो में सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, सूर्यांश शेडगे, गुरजपनीत सिंह और युद्धवीर सिंह चरक भी इसमें मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार विजयकुमार वैशाख, खलील अहमद, यश ठाकुर और राज बावा भी इस शिविर का हिस्सा थे। इससे उम्मीद है कि इस व्यापक तेज गेंदबाजी शिविर से भारतीय टीम को भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज या टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का समर्थन करने के लिए और अधिक प्रमुख तेज गेंदबाज विकल्प मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अगले हफ्ते होगा टीम का एलान! रिंकू सिंह की जगह मुश्किल, गिल कर सकते ओपनिंग; देखें संभावित स्क्वॉड

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: ओपनर्स से लेकर बैकअप विकेटकीपर तक, सिलेक्‍टर्स के सामने हैं कई चुनौतियां; आसान नहीं होगा भारतीय टीम का सिलेक्‍शन