Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्क्वॉड के एलान के दो दिन बाद BCCI ने Ajit Agarkar का कॉन्ट्रैक्ट बदला, एक सेलेक्टर को हटाने की भी तैयारी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:40 AM (IST)

    Ajit Agarkar BCCI एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड के एलान के बाद बीसीसीआई ने अजीत अगरकर के कॉन्ट्रैक्ट को जून 2026 तक बढ़ा दिया है। बीसीसीआई उनके आने के बाद भारतीय क्रिकेट में उपलब्धियों से खुश है। जून 2023 में अजीत अगरकर को चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

    Hero Image
    BCCI ने Ajit Agarakar के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ajit Agarkar Contract: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो गया है। भारत के स्क्वॉड के एलान के दो दिन बाद अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई ने बदल दिया है।

    अब अजीत अगरकर के बतौर चीफ सेलेक्टर के कॉन्ट्रैक्ट को जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, ये फैसला आईपीएल 2025 से पहले लिया जा चुका।

    BCCI ने Ajit Agarakar के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

    दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को रिटेन करने का फैसला कुछ महीने पहले किया। बीसीसीआई उनके आने के बाद भारतीय क्रिकेट में उपलब्धियों से बेहद खुश हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2023 में अजीत अगरकर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके बाद उन्होंने भारत को कई कामयाबी दिलाई। आईसीसी इवेंट में जीत के सूखे को खत्म किया। भारत ने 2024 में टी20 विश्व क 2024 का खिताब जीता और 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। भारत ने 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई।

    अगरकर के कार्यकाल को रणनीतिक नेतृत्व परिवर्तन द्वारा भी परिभाषित किया गया है। उनके अधीन चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान दी। टीम को विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के फैसले से भी गुजरना पड़ा। कोहली और रोहित अब केवल वनडे में खेल रहे हैं और अश्विन सभी फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं।

    अजीत अगरकर की कमेटी के एक सेलेक्टर की नौकरी खतरे में

    मौजूदा चयन समिति में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं। हालांकि, सितंबर में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक में पैनल में बदलाव होने की संभावना है।

    रिपोर्ट के अनुसार, शरथ, जिन्होंने जनवरी 2023 में जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की थी, उन्हें हटाए जाने की उम्मीद है क्योंकि वह चयन भूमिका में चार साल के करीब पहुंचते हैं, जो कि बीसीसीआई मानदंडों के तहत अनुमत अधिकतम अवधि है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने डास और बनर्जी के भविष्य पर अंतिम निर्णय लिए बिना एक नई आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि वे वर्तमान पैनल से आमतौर पर संतुष्ट हैं और बदलाव एक पद तक सीमित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- ‘Asia Cup 2025 तो ठीक, T20 वर्ल्ड जीत पाना मुश्किल..’, रिंकू-हर्षित और शिवम के चयन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज

    यह भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस MLA ने उठाया मामला, ...यह सैनिकों के बलिदान का अपमान