Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीत अगरकर के दोस्तों की होने वाली है छुट्टी, BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानिए कौन ले सकता है जगह

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी तीन सेलेक्शन कमेटी में खाली होने वाली जगहों के लिए वैकेंसी निकाली है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर कमेटी में दो स्थानों के लिए आवेदान मांगे हैं। इसके अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को भी विस्तार देने का फैसला किया गया है।

    Hero Image
    अजीत अगरकर इस समय बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के मुखिया हैं

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी में दो भर्ती करने का फैसला किया है। ये फैसला उसने एशिया कप-2025 के लिए किए गए टीम के एलान के बाद किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह अजीत अगकर की अध्यक्षता वाली कमेटी में दो नए सेलेक्टर्स की खोज कर रहा है और इसके लिए उसने विज्ञापन भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान में बीसीसीआई ने बताया है कि कौन-कौनसे खिलाड़ी सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बन सकते हैं। इस कमेटी का हिस्सा बनने के लिए आवेदक को भारत के लिए कम से कम सात मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या भारत के लिए 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए कम से कम पांच साल का समय हुआ हो। वहीं बीते पांच साल में वह बीसीसीआई की किसी भी कमेटी का हिस्सा न रहा हो।

    यह भी पढ़ें- टेस्ट, वनडे के बाद टी-20 में शुभमन युग की होगी शुरुआत, एशिया कप की टीम से मिल गए बड़े संकेत

    इस सेलेक्टर की हो सकती है छुट्टी

    इस समय अजीत अगरकर के अलावा एसएस दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शरत की जगह प्रज्ञान ओझा को कमेटी में शामिल किया जा सकता है। शरत जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सेलेक्टर का पद संभाल सकते हैं। इसके अलावा दो सेलेक्टर को रिप्लेस किया जाएगा। वहीं अजीत अगरकर के कार्यकाल को भी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

    महिला सेलेक्शन कमेटी में भी जगह

    बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि महिला सेलेक्शन कमेटी में भी चार जगहों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए वो पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकती हैं जो भारतीय महिला टीम की सदस्य रह चुकी हैं और खेल को कम से कम पांच साल पहले अलविदा कह चुकी हों। बीते पांस साल में वह बीसीसीआई की किसी कमेटी का हिस्सा नहीं रही हों।

    जूनियर सेलेक्शन कमेटी में भी एक स्थान की भऱपाई करने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए वही पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकता है जिसने कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। पांच साल पहले उसने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। बीते पांच साल में वह किसी भी बीसीसीआई कमेटी का हिस्सा न रहा हो।

    यह भी पढ़ें- 'अक्षर पटेल को बताओ वजह', ऑलराउंडर से उप-कप्तानी छिनना इस दिग्गज को नहीं आया रास, सेलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल