'जब कोई कानून नहीं...', No Handshake मामले में BCCI का पलटवार; PCB की कर दी बोलती बंद
BCCI on No Handshake Controversy एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद नो हैंडशेक विवाद पर बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है। पीसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने पर आईसीसी से शिकायत की थी। अब इस मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मैच के बाद हाथ मिलाना कोई कानून नहीं है बल्कि खेल भावना के तहत उठाए जाने वाला कदम है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI on No Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद 'नो हैंडशेक' विवाद ने तूल पकड़ लिया है। 7 विकेट से पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया।
पूरी भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम चले गई और उनका ये व्यवहार पाकिस्तान को पसंद नहीं आया, जिसको लेकर पीसीबी ने नाराजगी जताई और एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) और आईसीसी से इसकी शिकायत दर्ज करा दी।
अब इस विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था।
BCCI ने नो हैंडशेक विवाद पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से ये स्पष्ट कहा कि मैच के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना (No Handshake Controversy) गुडविल जेस्चर है, न कि कोई अनिवार्य नियम। उन्होंने आगे कहा,
"अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे तो इसमें कहीं भी यह नहीं लिखा कि खिलाड़ियों को हर मैच के बाद विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। यह सिर्फ एक खेल भावना के तहत उठाए जाने वाला कदम है, ना कि कोई कानून, जिसका पालना दुनिया भर के देशों में किया जाता है। और जब दो देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हों, तो भारतीय टीम पर हैंडशेक करने का कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता।"
PCB ने लगाया बड़ा आरोप
PCB ने सिर्फ शिकायत ही नहीं की, बल्कि एशिया कप में कार्यरत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की भी मांग की। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का उल्लंघन किया है और इस मामले में रेफरी ने भी सख्ती नहीं दिखाई।
नकवी ने एक्स पर लिखा,
"PCB ने ICC में मैच रेफरी की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मांग की है कि उन्हें एशिया कप से तुरंत हटाया जाए, क्योंकि उन्होंने आचार संहिता और क्रिकेट की भावना के नियमों का उल्लंघन किया है।"
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारतीय क्रिकेटरों के हाथ नहीं मिलाने से तिलमिलाया पाकिस्तान, बायकाट करने की दे डाली धमकी
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: आगे भी कड़ा रुख अपना सकती है भारतीय टीम, सुपर-4 और फाइनल में नहीं मिलेंगे हाथ!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।