Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede: 11 मासूमों की जान गंवाने के लिए RCB जिम्मेदार, बेंगलुरु भगदड़ पर बोला ट्रिब्यूनल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:16 PM (IST)

    Bengaluru Stampede सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड IPS विकास कुमार को बहाल कर दिया है। CAT ट्रिब्यूनल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। RCB ने विक्ट्री परेड से पहले पुलिस से कोई मंजूरी नहीं ली थी। ट्रिब्यूनल ने कहा कि आरसीबी की वजह से तीन से पांच लाख लोग जमा हुए और आरसीबी ने पुलिस से अनुमति नहीं ली।

    Hero Image
    Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड IPS विकास कुमार को बहाल कर दिया है। आईपीएल 2025 फाइनल मैच जीतने के बाद आरसीबी की विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कुल 11 मासूम लोगों की जान गई थी और 75 लोग घायल हुए थे। अब CAT ट्रिब्यूनल ने कहा कि हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जिम्मेदार ठहराया है।

    Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदार

    दरअसल, CAT ने सरकार को मामले में शामिल दो अन्य अधिकारियों के निलंबन की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को उम्मीद है कि उनका निलंबन भी वापस लिया जा सकता है।

    भीड़ प्रबंधन में खामियों के लिए अधिकारियों को निलंबित करने की कर्नाटक सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने विकास और दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों -बी दयानंद (बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त थे) और शेखर एच टेक्कन्नावर ने ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। 

    इस मामले पर CAT ने आगे कहा कि पुलिस भगवान या कोई जादूगर नहीं है। पुलिस को व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता तो उससे भारी भीड़ को नियंत्रित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

    यह भी पढ़ें: 3 साल की जेल, 50,000 रुपये का जुर्माना... कर्नाटक सरकार ने भीड़ प्रबंधन के लिए नया विधेयक किया प्रस्तावित

    RCB ने पुलिस से विक्ट्री परेड की नहीं ली थी परमिशन

    बता दें कि RCB ने विक्ट्री परेड से पहले पुलिस से कोई मंजूरी नहीं ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक जानकारी पोस्ट की थी, जिसके चलते भीड़ इकट्ठा हुई। इस पर ट्रिब्यूनल ने कहा कि आरसीबी की वजह से तीन से पांच लाख लोग जमा हुए और आरसीबी ने पुलिस से अनुमति नहीं ली। 5 लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए फ्रेंचाइजी ही जिम्मेदार है।

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: चिन्नास्वामी स्टेडियम की काटी गई बिजली, फायर सेफ्टी नियमों की हो रही थी अनदेखी; RCB की जीत के बाद मची थी भगदड़